मोतिहारी: जिले के कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र के गुआबरी गांव में पारिवारिक विवाद में हिंसक झड़प हुई. इस दौरान कई राउंड गोलियां भी चली. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकी 12 लोग घायल हुए हैं. घायलो का इलाज ढाका रेफरल अस्पताल में चल रहा है.
मोतिहारी: पारिवारिक विवाद में चली गोली, 1 का मौत, दर्जनभर घायल
कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र के गुआबरी गांव में पारिवारिक विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस दौरान गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकी 12 लोग घायल हुए हैं.
दरअसल गुआबरी गांव निवासी शबनम की शादी साल 2005 में गांव के ही नौशाद शेख से हुई थी. दोनों के तीन बच्चे भी है. कुछ साल पहले नौशाद मुबंई चला गया और वहां दूसरी शादी कर ली. शादी के बाद से वह शबनम को प्रताड़ित करने लगा. हाल में नौशाद ने शबनम के साथ मारपीट की. जिसके बाद वह मायके चली आई और थाने में पति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई.
पुलिस ने 7 को किया गिरफ्तार
शबनम के चाचा मो. सालाउद्दीन ने बताया कि नौशाद सहित कुछ लोग हथियार के साथ घर आए और केस वापस लेने का दबाव बनाने लगे. मना करने पर मारपीट करने लगे और फायरिंग भी की. गोली लगने से मो. शब्बीर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों के 7 लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.