दरभंगा: जिले में एक युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इसमें एक युवक को पेड़ में बांध कर पिटाई करते दिखाया जा रहा है. वहीं, पुलिस इस वीडियों की जांच में जुट गई है, लेकिन ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
दरभंगा: सोशल मीडिया पर वायरल हुआ युवक की पिटाई का वीडियो, जांच में जुटी पुलिस - वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
एक युवक को पेड़ में बांध कर पिटाई करते एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. पुलिस इस वीडियो की जांच में जुट गई है.
मामला जिले के मोरो थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. इस इलाके में दो अपराधी एक युवक की बाइक को हथियार के बल पर लूट कर भाग रहे थे. इस दौरान सड़क दुर्घटना हो गई. इसके बाद ग्रामीणों ने पकड़ कर पिटाई कर दी. हालांकि पुलिस इस घटना की पुष्टि नहीं कर रही है. पुलिस वीडियो की जांच के बाद ही पुष्टि करेगी.
वीडियो के जांच में जुटी पुलिस
दरभंगा के सिटी एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा कि एक युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. उन्होंने कहा कि वीडियो की पुष्टि तो तो हम कर रहे हैं, लेकिन यह घटना किस क्षेत्र की है. अभी तक पता नहीं चल सका है. उन्होंने कहा कि इसकी जांच चल रही है. इसके बाद कार्रवाई की जाएगी.