लड़की की शिकायत पर हवालात पहुंचा आशिक दरभंगाःबिहार के दरभंगा में वैलेंटाइन वीक में एक युवक को युवती से प्यार का इजहार करना यानी कि आई लव यू कहकर प्रपोज करना महंगा पड़ गया. जैसे ही युवती और उसके परिजन ने आई लव यू सुना, वैसे ही उन्होंने मनचले युवक को रोककर पहले तो बेइज्जत किया और उसके बाद पुलिस को बुलाकर उसके हवाले कर दिया. पूरा मामला ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी परिसर का है.
ये भी पढ़ेंःValentine Day Gifts For Boys : वैलेंटाइन डे कल, जानिए लड़कों के लिए कौन सा गिफ्ट है ऑन डिमांड
युवक ने लड़की को कहा आई लव यूः दरअसल एक युवती नई स्कूटी की खरीदारी कर यूनिवर्सिटी स्थित मां श्यामा मंदिर में पूजा कराकर अपने परिवार के साथ स्कूटी चलना सिख रही थी. उसी क्रम में एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक पहुंचे और सड़क के किनारे लड़की को आई लव यू कहकर चले गए. जिस पे परिवार के सदस्य ने कुछ नहीं कहा, लेकिन मनचले लड़के का मन उससे नहीं माना और दोबारा अपना बाइक घुमाकर आए और फिर आई लव यू कहकर जाने लगे.
सरकारी नौकरी का धौंस दिखाने लगे युवकः इस बार परिवार के सदस्यों ने मनचले लड़के को रोक लिया, जिस पे लड़के ने सरकारी नौकरी का धौंस दिखाते हुए कहा कि आप मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते हैं. ये सुनकर परिवार के सदस्यों ने थाना को फोन कर पुलिस को बुलाया और उसके हवाले कर दिया. वहीं, मौके पर पहुंचे यूनिवर्सिटी थाना के ASI संजय कुमार झा ने भी इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि, हमें सूचना मिली की कुछ मनचले लड़कों ने लड़की के साथ छेड़खानी की है.
"हमलोग नया स्कूटी खरीदकर मंदिर में पुजा कराने आए थे. इसी बीच कुछ लड़कों ने मेरी बेटी को आई लव यू कह कर छेड़ा. मेरे बेटों ने सुना लेकिन हम लोगों ने छोड़ दिया. इस पर वो लोग दोबारा आकर यही बात कहने लगे. जब हमने विरोध किया तो सरकारी नौकरी का धौैंस दिखाने लगे"-लड़की की मां
"कुछ मनचले लड़कों ने लड़की के साथ छेड़खानी की है. जिसके बाद हम लोग मौके पर पहुंचकर लड़कों को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई कर रहे हैं"-संजय कुमार झा, ASI
14 फरवरी तक चलेगा वैलेंटाइन वीकः बता दें कि 7 फरवरी से वैलेंटाइन वीक की शुरुवात हुई है, जो 14 फरवरी तक चलेगा. इसमें प्रेमी युगल या एक दूसरे को पसंद करने वाले लड़के लड़कियां इसे अलग-अलग दिनों में मनाते हैं और गुलाब का फूल देकर प्यार का इजहार करते हैं लेकिन इस तरह प्यार का इजहार करना कभी-कभी यवकों को महंगा भी पड़ जाता है.