बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगाः युवक की चाकू से गोदकर हत्या, परिजनों ने किया सड़क जाम - Darbhanga Crime News

रात में अपनी पत्नी को लेकर रामनगर निवासी राजकुमार यादव लौटा था. सुबह में काम पर निकला ही था कि अपराधियों ने चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी. मामला दरभंगा जिले के बहादुरपुर थाना क्षेत्र का है. इस घटना के बाद परिजन और ग्रामीण काफी आक्रोशित हैं.

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

By

Published : Apr 22, 2021, 10:26 PM IST

दरभंगा :जिले के बहादुरपुर थाना क्षेत्र में एक युवक की चाकू से हत्या किये जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बताया जाता है कि युवक रात में अपनी पत्नी को लेकर खरवा लक्ष्मीपुर लौटा था, सुबह में काम करने जाने के दौरान मोहनपुर में उसकी चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई.

इसे भी पढ़ेंःरंगदारी में चिकेन और पैसा नहीं देने पर बदमाशों ने किया चापड़ से दुकानदार पर हमला, जांच में जुटी पुलिस

चाकू से गोदकर हत्या
घटना के संबंध में बताया जाता है कि रामनगर निवासी राजकुमार यादव सुबह में काम के लिए अपने घर से निकला था. लेकिन अपराधियों ने मोहनपुर में चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर मुआवजे की मांग करने लगे. वहीं इसकी सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत करवाया.

इसे भी पढ़ेंः बगहा: हथियार के बल पर फाइनेंसकर्मी से 1.40 लाख की लूट

नौकरी और मुआवजे की मांग
वहीं घटना के बाद भाकपा माले के राज्य कमेटी सदस्य अभिषेक कुमार ने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए अपराधियों के बढ़ते मनोबल पर आक्रोश व्यक्त किया. वहीं पीड़ित परिवार को 20 लाख रूपये मुआवजा के साथ परिजन को नौकरी देने की भी मांग की. वहीं भाकपा माले के जिला स्थायी समिति सदस्य सह बहादुरपुर देकुली के मुखिया नंदलाल ठाकुर और लोकल सचिव किशुन पासवान सहित कई लोगों ने भी सरकार पर निशाना साधते हुए मुआवजा और परिजन को सरकारी नौकरी देने की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details