बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नकाबपोश अपराधियों ने बर्थडे पार्टी में की फायरिंग, एक युवक घायल - बर्थडे पार्टी फायरिंग

जिले में एक बर्थडे पार्टी में 6 की संख्या में आए नकाबपोश अपराधियों ने अचानक गोली चलाना शुरु कर दिया. इस दौरान पार्टी में मौजूद एक युवक के बाएं पैर में गोली लग गई. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है.

firing at birthday party
firing at birthday party

By

Published : Jan 12, 2021, 10:53 PM IST

दरभंगा: जिले के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के हाउसिंग कॉलोनी में एक बर्थडे पार्टी में 6 की संख्या में नकाबपोश अपराधियों ने गोली चलाना शुरू कर दिया. अचानक हुई फायरिंग से बर्थडे पार्टी में अफरातफरी मच गई. जिसमें एक युवक के बाए पैर में गोली लग गई. जहां पार्टी में शामिल लोगों की मदद से घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है. मौके से गोली का खाली खोका बरामद किया गया है.

देखें वीडियो

बर्थडे पार्टी में अचानक हमला
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि हाउसिंग कॉलोनी स्थित विवाह भवन में दरभंगा के प्रसिद्ध वकील अंबर इमाम हासमी के पुत्र आबिद हासमी के बर्थडे की पार्टी चल रही थी. उसी क्रम में 6 नकाबपोश अपराधी विवाह भवन के हॉल में प्रवेश किए और फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें पार्टी में शामिल होने पहुंचे फकरुदीन घायल हो गए.

पुलिस मामले की जांच जुटी

गोली लगने से युवक घयाल
'जिस वक्त हमलोग पार्टी कर रहे थे. उस वक्त रौनक सिंह अपने साथी के मिलकर हॉल में प्रवेश किया और जॉन्टी सिंह पर हमला कर दिया. जहां हमलोगों ने बचाव करना शुरू किया. जिसमें गोली हमारे पांव में लग गया.'- फकरुदीन, घायल युवक

ये भी पढ़ें -यूक्रेन में मधेपुरा के मेडिकल छात्र की मौत, परिजनों ने जताई हत्या की अशंका

वर्चस्व की लड़ाई में चली गोली
'जन्मदिन की पार्टी के लिए इस विवाह भवन की बुकिंग की गई थी. बर्थडे पार्टी के क्रम में ही 6 की संख्या में अपराधी घुसे फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया. जिसका इलाज डीएमसीएच में चल रहा है. वहीं, घायल युवक का बयान लिया गया है. उसके बयान के आधार पर 6 लोगों को चिन्हित कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. सभी अपराधी का पूर्व से ही अपराधिक कनेक्शन रहा है.'- अशोक कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details