बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: आइसोलेशन में रह रहे मजदूरों ने भोजन नहीं देने का लगाया आरोप

लॉक डाउन के दौरान आइसोलेशन में रह रहे मजदूरों का आरोप है कि मजदूरों को समय पर खाना नहीं दिया जा रहा है.

दरभंगा
दरभंगा

By

Published : Apr 1, 2020, 2:19 PM IST

दरभंगा: जिले में बाहर से भारी मुसीबत झेल कर दरभंगा पहुंचे प्रवासी मजदूरों को अपने इलाके में भी परेशानी झेलनी पड़ रही है. कुशेश्वर स्थान के बेरि चौक पर सरकारी विद्यालय में बनाए गए आइसोलेशन सेंटर पर आगरा और इटावा से आए छह मजदूरों को रखा गया है. मजदूरों ने आरोप लगाया है कि उन्हें यहां खाना नहीं मिल रहा है. बता दें कि मंगलवार की शाम से ही यहां मजदूर आइसोलेट हैं.

इटावा से आए मजदूर रामचंद्र राम ने कहा कि उन्हें एक पर्ची काट कर यहां भेज दिया गया. न कोई भोजन के लिए पूछ रहा है और न ही पानी के लिए. उन्होंने कहा कि वे काफी मुसीबत झेल कर यहां पहुंचे. लेकिन यहां आने पर भी उन्हें वही मुसीबत झेलनी पड़ रही है. सभी लोग एक दिन से भूखे हैं. मजदूर ने बताया कि उन्होंने प्रशासन से गुजारिश की है कि जल्द ही यहां से निकाल कर अस्पताल में भर्ती करवाने को कहा है. वहीं, दूसरे मजदूर मुन्ना पासवान ने कहा कि मुखिया ने आकर उन्हें एक दिन पहले यहां रख दिया. उसके बाद से कोई भी देखने नहीं आया है. उन्होंने कहा कि सभी लोग भूखे ऐसी ही हालत में यहां रह रहे हैं.

BDO ने दी जानकारी
इस संबंध में कुशेश्वर स्थान बीडीओ अखिलेश्वर प्रसाद सिंह से फोन पर बात की गई तो उन्होंने कहा कि मजदूरों को शाम को नाश्ता कराया गया था. कुछ लोग विलंब से पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि मजदूरों के लिए आज भोजन तैयार करवाया जा रहा है. तैयार हो जाने के बाद उन्हें दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details