दरभंगा: जिले के बहेड़ी थाना क्षेत्र के एक गांव में दो मार्च को तीन लड़कों ने एक नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. जिसको लेकर शनिवार को दरभंगा जिला आम नागरिक बैनर के तले बच्ची को इंसाफ दिलाने के लिए प्रतिकार मार्च निकाला गया. प्रतिकार मार्च कर्पूरी चौक से निकलकर शहर के विभिन्न चौराहे होते हुए दरभंगा समाहरणालय पहुंचा. इस दौरान आंदोलनकारी महिला दुष्कर्म के आरोपी को स्पीडी ट्रायल चलाकर फांसी की सजा देने की मांग कर रही थी.
दरभंगा: फांसी की सजा की मांग को लेकर महिलाओं ने निकाला प्रतिकार मार्च - प्रतिकार मार्च
प्रतिकार मार्च में पहुंची भारती रंजन ने कहा कि दुष्कर्म के आरोपियों को जल्द से जल्द सजा होनी चाहिए. समाज में ऐसे दोषियों को सजा दिलाने के लिए इस तरह का प्रतिकार मार्च निकाला जाना चाहिए. साथ ही कहा कि इस प्रदर्शन के माध्यम से हम दोषियों की फांसी की सजा की मांग करते हैं.
तीन युवकों ने दिया था घटना को अंजाम
बता दें कि दो मार्च को शादी समारोह में पहुंची 11 साल की नाबालिग बच्ची के साथ तीन मनचले युवकों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इसके बाद तीनों युवक मौके से फरार हो गए. जिसके बाद पीड़िता घर पहुंची और घटना की सारी जानकारी अपने परिजन को दी. जिसके बाद परिजनों ने तत्काल पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, घटना में शामिल तीनों युवकों को पकड़कर पिटाई करते हुए पुलिस के हवाले कर दिया.
महिलाओं ने की फांसी की सजा की मांग
वहीं, प्रतिकार मार्च में पहुंची भारती रंजन ने कहा कि बहेड़ी प्रखंड के एक छोटे से गांव में एक नाबालिक बच्ची के साथ निर्मम तरीके से दुष्कर्म किया गया. उन्होंने कहा कि बलात्कारियों को जल्द से जल्द सजा होनी चाहिए. समाज में ऐसे दोषियों को सजा दिलाने के लिए इस तरह का प्रतिकार मार्च निकाला जाना चाहिए. साथ ही कहा कि इस प्रदर्शन के माध्यम से हम दोषियों की फांसी की सजा की मांग करते हैं.