बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: जल संकट की इस घड़ी में वरदान साबित हो रहा है कुआं - वरदान

इस भीषण जल संकट के समय में लहेरियासराय के अभंडा स्थित कुम्हार टोला के लगभग सौ परिवारवालों के लिए सालों पुराना कुआं वरदान साबित हो रहा है. वहां, के लोग इस कुएं के पानी पर पूरी तरह से निर्भर हैं.

सालों पुराना कुआं

By

Published : Jun 18, 2019, 12:08 PM IST

Updated : Jun 18, 2019, 1:13 PM IST

दरभंगा: मिथिलांचल की राजधानी माने जाने वाली दरभंगा जिला की पहचान कभी पग-पग पोखर, माछ और मखान के रूप किया जाता था. लेकिन भीषण गर्मी और भूजलस्तर नीचे चले जाने से यह मिथक पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है. भीषण गर्मी के कारण जल संकट के हालात ये हैं कि शहरी क्षेत्र के लगभग हर घर के चापाकल सूख हो चुके हैं. लोग बूंद-बूंद पानी के लिए परेशान हैं.

पानी की समस्या को देखते हुए नगर निगम की ओर से पानी के टैंकर भेजे जा रहे हैं. इसी से लोग अपनी प्यास बुझाते हैं. लेकिन अन्य दैनिक कार्यों के लिए पानी की भारी समस्या है. वहीं, इस भीषण जल संकट के समय में लहेरियासराय के अभंडा स्थित कुम्हार टोला के लगभग सौ परिवारवालों के लिए सालों पुराना कुआं वरदान साबित हो रहा है. वहां, के लोग इस कुआं के पानी से पीने और खाना बनाने के अलावा अन्य सभी काम करते हैं. वहीं, अन्य मुहल्ले के लोग जिनका घर कुआं के आसपास पड़ता है, वे लोग भी अपने दैनिक कार्य के लिए कुएं के पानी का उपयोग करते हैं.

सौ से ज्यादा घरों का चलता है इस कुंए से काम
स्थानीय निवासी लक्ष्मी पंडित ने कहा कि इस कुआं के पानी से सौ घरों का काम चल रहा है. कुआं के पानी से हम लोग खाना बनाने से लेकर सभी कामों में इस्तेमाल करते हैं. वर्तमान में इससे अच्छा पानी कहीं नहीं मिल पा रहा है. वहीं, उन्होंने कहा कि इस मोहल्ले में पाइप लाइन का कार्य नहीं हुआ है. नगर निगम के पानी का टैंकर भी समय पर नहीं आता है. लेकिन जब कभी आता है तो किसी को पानी मिलता है और किसी को नहीं भी मिलता है.

लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा कुआं

हाजारों साल पुराना है कुंआं
सतीलाल पंडित का कहना है कि यह कुआं सौ वर्षों से भी ज्यादा पुराना है. अभी इस भीषण गर्मी में जिले में जो पानी की समस्या है ऐसे में हमलोग इसी कुएं के पानी पर निर्भर हैं. उसने कहा कि सरकारी स्तर पर अभी तक हम लोगों को ना तो चापाकल ही मिला है और ना ही हमारे क्षेत्र में पाइप लाइन बिछी है. किसी भी नेताओं का ध्यान इस ओर नहीं है. वह सब सिर्फ वोट मांगने के लिए आते हैं. साथ ही उसने कहा कि कुआं काफी पुराना है और बहुत दिनों से इसकी मरम्मत नहीं हुई है. जिला प्रशासन से इसकी मरम्मत करवाने का गुहार लगाया है.

मनरेगा के तहत किया जायेगा मरम्मत का कार्य- डीएम
इस मामले पर जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन ने कहा कि जिले में बचे हुए कुआं को चिन्हित करने का निर्देश दिया गया है. मनरेगा के तहत उनकी मरम्मत करवाई जायेगी और बहुत जल्द ही मरम्मत का कार्य पूरा कर लिया जायेगा.

Last Updated : Jun 18, 2019, 1:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details