दरभंगाःजिले में जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने दोनार गुमटी से लेकर टिनही पुल तक साढ़े तीन किलोमीटर नाला निर्माण का कार्य प्रारंभ करवाया. लेकिन संवेदक की लापरवाही के चलते बारिश का पानी अर्धनिर्मित नाले में भर जाने के बाद इस नाले का पानी मुख्य सड़कों पर जमा हो गया है. जिसके चलते सड़कों पर जमे पानी की वजह से लोगों को इस बात का पता नहीं चल पाता है कि सड़क के बगल में नाला निर्माण को लेकर मिट्टी खोदी गई है. नाले की गहराई ज्यादा होने के कारण यहां लोगों को हमेशा खतरे की आशंका बनी रहती है.
दरभंगाः दोनार से टिनही पुल के बीच अर्धनिर्मित नाला दे रहा हादसे को दावत
दरभंगा नगर निगम के आयुक्त घनश्याम मीणा ने कहा कि इस बात की जानकारी हमें मिली है कि दोनार बेनीपुर पथ पर दिलावरपुर पेट्रोल पंप के पास जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. जिसको लेकर हमने नगर निगम की तरफ से मशीन के साथ कर्मियों को भेज दिया है, ताकि वहां से पानी की निकासी हो सके.
21 करोड़ 77 लाख की लागत से हो रहा है नाला निर्माण
दरअसल, नगर विकास और आवास विभाग की ओर से 21 करोड़ 77 लाख की लागत से इस नाला निर्माण को स्वीकृति दी गई थी. जिसके बाद संवेदक ने निर्माण कार्य प्रारंभ किया. लेकिन काम में गति नहीं होने के कारण अब यह नाला लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है. इस नाले का निर्माण दोनार बेनीपुर मुख्य पथ पर होने के कारण इस जल जमाव वाली जगह से पूरे दिन सैकड़ों गाड़ियां गुजरती है. सड़क पर जमें पानी की वजह से लोगों को इस बात का पता नहीं चल पाता है कि सड़क के बगल में नाला निर्माण को लेकर मिट्टी खोदी गई है.
शिकायत के वावजूद आजतक नही हुआ कार्रवाई
वहीं, स्थानीय जीतू यादव ने कहा कि नाला निर्माण के संवेदक को कई बार बोला गया कि आप लोग एक तरफ से काम करते हुए आइए. लेकिन उन लोगों ने अपनी मनमानी करते हुए यहां पर गड्ढा कर दिया. अब स्थिति ऐसी हो गई है कि चारों तरफ का पानी यहां आकर जमा हो गया है. आलम यह है कि सड़क और नाला के गड्ढे में फर्क समाप्त हो गया है. जिसके कारण आने जाने वाले लोगों को काफी कठिनाई होती है. वहीं, उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत कई बार प्रशासन से की गई है. लेकिन अभी तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई है.