दरभंगा: मॉनसून ने प्रदेश की तस्वीर ही बदल दी है. इससे प्रदेश में बाढ़ सहित कई समस्याओं की शुरुआत हो गई हैं. जिला में स्थित ललित नारायण मिथिला विवि का भवन जर्जर हो चुका है. बारिश के इस मौसम में इसके छत से लगातार कई स्थानों से पानी टपक रहा है. यह भवन बरसात में किसी बड़े हादसे को निमंत्रण दे रहा है.
बारिश ने एलएनएमयू के कर्मचारियों के साथ छात्रों की परेशानी बढ़ा दी है. एलएनएमयू का भवन काफी पुराना है. कई स्थानों से यह भवन टूट भी चुका है. इस बारिश के मौसम में छत से लगातार पानी टपक रहा है. इससे यहां रखे छात्रों के प्रमाण पत्रों को पानी से खराब होने की खतरा बढ़ गई है.
जर्जर हो चुका है एलएनएमयू भवन
विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ. अशोक कुमार मेहता ने कहा कि पिछले चार दिनों से लगातार बारिश हो रही है. यह इमारत काफी पुरानी है. इससे यहां के कर्मचारी किसी हादसे को लेकर डरे-सहमे हैं. इसको लेकर विवि की इंजीनियरिंग शाखा से संपर्क कर जल्द भवन की मरम्मत का आग्रह किया है. मरम्मत संभव नहीं हो सका तो शाखा को दूसरी जगह स्थानांतरित किया जाएगा.
रीक्षा नियंत्रक डॉ. अशोक कुमार मेहता का बयान यह हेरिटेज भवन घोषित है
बता दें कि ललित नारायण मिथिला विवि के भवन का निर्माण दरभंगा राज ने वर्ष 1936 में कराया था. यह राज का सचिवालय हुआ करता था. विवि प्रशासन ने इसे हेरिटेज भवन घोषित किया हुआ है. इससे मरम्मत होने से ऐतिहासिक विरासत की क्षति हो सकती है.