दरभंगा: भीषण जल संकट से जूझ रहे शहर के लोगों को राहत देने के लिये दरभंगा नगर निगम ने नई योजना बनाई है. निगम अपने सभी 48 वार्डों में एक-एक समरसेबल बोरिंग लगवाने जा रही है. यह बोरिंग सार्वजनिक स्थानों पर लगाई जाएगी. इसके साथ एक हज़ार लीटर की एक टंकी को भी जोड़ा गया. बोरिंग के स्थान पर एक स्टैंड और एक नल लगाया जाएगा ताकि वार्ड के लोग पीने का पानी ले सकें.
पेय जल की समस्या से जूझ रहे लोग
ये फैसला गहराते जल संकट को लेकर लिया गया है. इस बावत वार्ड नंबर 28 के निवासी मो. मोहसिन ने बताया कि यहां पेय जल की बड़ी समस्या है. सभी चापाकल लगभग खराब हो चुके हैं. लोग नगर निगम की ओर से हो रहे पानी की सप्लाई के भरोसे ही रहने को मजबूर हैं. हालांकि लोगों का ये भी कहना है कि इससे काम नहीं चल पा रहा है. आने वाले समय में यह संकट और गहराएगा. लोगों का आरोप है कि चापाकलों की मरम्मत तक नहीं कराई जा रही है.