बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: पेय जल संकट से निपटने के लिए नगर निगम सभी वार्डों में कराएगा समरसेबल बोरिंग - mahapaur

दरभंगा में अब जल संकट से जूझ रहे लोगों के लिए राहत की खबर है. नगर निगम सभी वार्डों में समरसेबल बोरिंग करवाने जा रही है. इससे लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है.

दरभंगा नगर निगम

By

Published : May 20, 2019, 3:51 PM IST

दरभंगा: भीषण जल संकट से जूझ रहे शहर के लोगों को राहत देने के लिये दरभंगा नगर निगम ने नई योजना बनाई है. निगम अपने सभी 48 वार्डों में एक-एक समरसेबल बोरिंग लगवाने जा रही है. यह बोरिंग सार्वजनिक स्थानों पर लगाई जाएगी. इसके साथ एक हज़ार लीटर की एक टंकी को भी जोड़ा गया. बोरिंग के स्थान पर एक स्टैंड और एक नल लगाया जाएगा ताकि वार्ड के लोग पीने का पानी ले सकें.

पेय जल की समस्या से जूझ रहे लोग
ये फैसला गहराते जल संकट को लेकर लिया गया है. इस बावत वार्ड नंबर 28 के निवासी मो. मोहसिन ने बताया कि यहां पेय जल की बड़ी समस्या है. सभी चापाकल लगभग खराब हो चुके हैं. लोग नगर निगम की ओर से हो रहे पानी की सप्लाई के भरोसे ही रहने को मजबूर हैं. हालांकि लोगों का ये भी कहना है कि इससे काम नहीं चल पा रहा है. आने वाले समय में यह संकट और गहराएगा. लोगों का आरोप है कि चापाकलों की मरम्मत तक नहीं कराई जा रही है.

शहर के सभी वार्डों में लगेगा समरसेबल

महापौर ने किया ये वादा

नगर निगम की महापौर बैजंती देवी खेड़िया ने बताया कि फिलहाल वे एक हजार लीटर की 25 टंकियों से शहर के वार्डों में पीने का पानी भेजा जा रहा है. हालांकि महापौर ने स्वीकार किया कि इससे काम नहीं चल पा रहा है. जल्द ही समस्या के समाधान के लिए उचित उपाए किए जाएंगे. महापौर ने उम्मीद जताई है कि समरसेबल लग जाने से पीने के पानी का संकट काफी हद तक कम हो जाएगा.

समरसेबल बोरिंग की योजना को दी गई मंजूरी
महापौर ने जानकारी दी कि नगर निगम ने समरसेबल बोरिंग की योजना को मंजूरी दे दी है. इसे लगाने का काम जल्द शुरू होगा. बहरहाल, भीषण जल संकट से जूझ रहे लोगों के लिए समरसेबल बोरिंग लगने से कुछ हद तक उनकी समस्याओं के समाधान की उम्मीद की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details