बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव: दरभंगा में कई पोलिंग बूथ पर बायोमेट्रिक सिस्टम फेल, धीमी गति से चल रहा मतदान - दरभंगा खबर

दरभंगा के बेनीपुर और अलीनगर प्रखंड में मतदान हो रहा है. मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें लगी हैं. अधिकतर मतदान केंद्रों पर बायोमेट्रिक मशीन फेल हो गई है. पढ़ें पूरी खबर...

panchayat election darbhanga
दरभंगा में पंचायत चुनाव

By

Published : Sep 29, 2021, 10:29 AM IST

Updated : Sep 29, 2021, 11:08 AM IST

दरभंगा:बिहार में पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के दूसरे चरण में दरभंगा जिले के बेनीपुर और अलीनगर प्रखंड में मतदान (Panchayat Election Second Phase Voting) चल रहा है. मतदान काफी धीमी गति से चल रहा है. अधिकतर मतदान केंद्रों पर बायोमेट्रिक मशीन फेल हो गई है, जिसकी वजह से अधिकारियों को परेशानी हो रही है.

यह भी पढ़ें-पंचायत चुनाव LIVE UPDATE: दूसरे चरण का मतदान जारी, गया में मुखिया प्रत्याशी के साथ मारपीट

मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें लगी हैं, जिसमें महिलाओं की संख्या सबसे ज्यादा है. मतदान केंद्रों पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं हो रहा है. न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन दिख रहा है और न ही लोगों के चेहरे पर मास्क नजर आ रहा है. हालांकि मतदाताओं में अपनी पंचायत की सरकार चुनने को लेकर काफी उत्साह है. लोगों ने कहा कि वे विकास के लिए मतदान करेंगे.

देखें वीडियो

बेनीपुर माधोपुर मोहम्मदपुर माध्यमिक विद्यालय में बने मतदान केंद्र पर महिलाओं की लंबी कतार लगी है. मतदाता नूरजहां खातून ने कहा, 'मैं अपने घर से बिना खाना बनाये आई हूं. मतदान के बाद ही जलपान होगा. गांव में विकास के कई काम हुए हैं, लेकिन अब भी कई काम बाकी हैं. अधिकतर लोगों को प्रधानमंत्री आवास नहीं मिला है. गांव की सड़कें भी खराब स्थिति में हैं. मैं ऐसे प्रत्याशी को वोट दूंगी जो विकास करे.'

मतदाता बुलो मंडल ने कहा, 'मतदान के पहले जागरूकता अभियान नहीं चलाए जाने की वजह से काफी परेशानी हो रही है. मतदान केंद्र पर 4-4 ईवीएम और दो बैलेट पेपर से मतदान हो रहा है. इसकी वजह से काफी कंफ्यूजन हो रहा है. मैं विकास के मुद्दे पर मतदान करने आया हूं.'

"यहां मतदाताओं की बड़ी भीड़ होने की वजह से थोड़ी परेशानी हो रही है. लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं और मास्क भी नहीं लगा रहे हैं. यहां बायोमेट्रिक मशीन काम नहीं कर रही है, जिसकी वजह से भी परेशानी हो रही है."-वीरेंद्र झा, पीठासीन पदाधिकारी

यह भी पढ़ें-मुजफ्फरपुर में बायोमेट्रिक सिस्टम फेल, बगैर सत्यापन के हो रही है वोटिंग

Last Updated : Sep 29, 2021, 11:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details