बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: रविवार को LNMU छात्रसंघ चुनाव के पहले चरण का मतदान, सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी - प्रशासनिक तैयारियां पूरी

ललित नारायण मिथिला विवि बिहार का ऐसा पहला विवि है, जो सत्र 2019-20 का छात्रसंघ चुनाव सबसे पहले करवा रहा है. इसके वोटों की गिनती दो दिसंबर को होगी और उसी दिन परिणाम घोषित होंगे.

darbhanga
तैयारियां पूरी

By

Published : Nov 30, 2019, 8:14 PM IST

दरभंगा: ललित नारायण मिथिला विवि में छात्रसंघ चुनाव के पहले चरण में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, संयुक्त सचिव, कोषाध्यक्ष और काउंसिल मेंबर के पद के लिए रविवार को मतदान होगा. विवि के क्षेत्राधिकार में आने वाले दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर और बेगूसराय जिलों के सभी 43 अंगीभूत कॉलेजों और विवि मुख्यालय के पीजी संकायों में मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

चुनाव को लेकर तैयारियां पूरी

'मतदान को लेकर तैयारियां पूरी'
मतदान सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक होगा. इसके लिए सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. वहीं, चुनाव को लेकर सुरक्षा के भी व्यापक इंतजाम किए गए हैं. सीएम कॉलेज दरभंगा के प्रधानाचार्य डॉ. मुश्ताक अहमद ने बताया कि उनके यहां कुल 8565 मतदाता हैं. उनके लिए नौ मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिनमें तीन केंद्र छात्राओं के लिए है. यहां ऑफिस बियरर के 5 पदों के अलावा 9 काउंसिल मेंबर के लिए मतदान होगा. इसके लिए मैदान में कुल 56 उम्मीदवार हैं. जिनमें दो छात्राएं भी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है.

LNMU में छात्र संघ चुनाव

15 दिसंबर को दूसरे चरण का मतदान
बता दें कि ललित नारायण मिथिला विवि बिहार का ऐसा पहला विवि है, जो सत्र 2019-20 का छात्रसंघ चुनाव सबसे पहले करवा रहा है. इसके वोटों की गिनती दो दिसंबर को होगी और उसी दिन परिणाम घोषित होंगे. जीते हुए प्रत्याशियों में से केवल काउंसिल मेंबर दूसरे चरण में विवि पैनल के पदाधिकारियों के चुनाव के लिए मतदान करेंगे. दूसरे चरण के लिए मतदान 15 दिसंबर को होगा. 21 दिसंबर को विवि छात्र संघ का गठन होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details