बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: 28 जून को केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद करेंगे वर्चुअल रैली, तैयारियां पूरी - केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

नगर विधायक संजय सरावगी ने बताया कि एनडीए-2 सरकार का एक साल पूरा हो चुका है. सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है. इसी कड़ी में दरभंगा नगर विधानसभा की बैठक रविवार को होगी. जिसे केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद वर्चुअल मोड में संबोधित करेंगे.

दरभंगा
दरभंगा

By

Published : Jun 26, 2020, 10:21 PM IST

दरभंगा: 28 जून को दरभंगा नगर विधानसभा में क्षेत्र में केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद वर्चुअल मोड में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. इसका आयोजन एमएलएसएम कॉलेज में होगा. इस कार्यक्रम में सांसद गोपालजी ठाकुर समेत भाजपा के कई बड़े नेता शामिल होंगे. इस कार्यक्रम की तैयारी को लेकर नगर विधायक संजय सरावगी ने भी शुक्रवार की शाम को वर्चुअल माध्यम से बैठक की.

'सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाया जा रहा'
नगर विधायक संजय सरावगी ने बताया कि एनडीए-2 सरकार का एक साल पूरा हो चुका है. सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है. इसी कड़ी में दरभंगा नगर विधानसभा की बैठक रविवार को होगी. जिसे केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद वर्चुअल मोड में संबोधित करेंगे. इस बैठक में क्षेत्र के गांव-गांव से बूथ लेवल कार्यकर्ता जुड़ेंगे जो मीटिंग की बातों को आम लोगों तक घर-घर पहुंचाएंगे.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'चुनावी तैयारियों में जुटी हुई है भाजपा'
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा जोर-शोर से तैयारियों में जुटी है.लगातार वर्चुअल बैठकें और रैलियां आयोजित की जा रही हैं. पार्टी के बड़े नेता एक-एक विधानसभा को केंद्रित वर्चुअल बैठक कर रहे हैं.

इससे पूर्व वर्चुअल रैलियों की शुरुआत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने की थी. हालांकि उन्होंने इस समय कहा था कि इस रैली का बिहार चुनाव से कोई मतलब नहीं है. लेकिन उसके बाद से पार्टी लगातार वर्चुअल बैठकें कर रही है. जिनमें पार्टी के राष्ट्रीय नेता शामिल हो रहे हैं. ऐसे में यह साफ तौर से कहा जा सकता है कि भाजपा बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एक्टिव मोड में आ चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details