दरभंगा (कोवटी) :नेपाल की तराई में हो रही भारी बारिश का असर जिले से होकर बहनेवाली नदियों पर दिखने लगा है. सोमवार को केवटी प्रखंड की कोठिया पंचायत के वाजितपुर गांव में बागमती नदी पर बना चचरी पुल बाढ़ के पानी में बह गया. जिससे वाजितपुर और कोठिया समेत आसपास के कई गांवों का सड़क संपर्क स्थानीय टेकटार बाजार और रेलवे स्टेशन से बाधित हो गया. जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है.
नहीं मिली कोई मदद
कोठिया पंचायत के उप मुखिया लालू पासवान ने कहा कि चचरी पुल से होकर कई गांवों के लोग टेकटार बाजार, रेलवे स्टेशन और बस पकड़ने के लिए जाते थे. इसके बह जाने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. उन्होंने बताया कि केवटी सीओ को इसकी जानकारी दे दी गई है. लेकिन अब तक कोई मदद नहीं मिली है.