बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: कोरोना संक्रमित शव को दफनाने वाले को ग्रामीणों ने किया सम्मानित - कोरोना संक्रमित मरीज

दरभंगा में कोरोना से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई. उसको दफनाने वाले सभी को ग्रामीणों ने सम्मानित किया.

कोरोना संक्रमित शव को दफनाने वाले
कोरोना संक्रमित शव को दफनाने वाले

By

Published : Jun 19, 2020, 7:24 PM IST

दरभंगा: जिले के हनुमाननगर प्रखंड क्षेत्र के पंचोंभ पंचायत में कोरोना संक्रमित मृत मरीज को दफनाने वाले सभी लोगों को स्थानीय मुखिया ने सम्मानित किया. मुखिया ने उन्हें कोरोना योद्धा बताया. उन्होंने कहा कि इन लोगों की वजह से पूरे पंचायत में कोरोना फैलने से रोका गया.

मुखिया राजीव कुमार चौधरी ने बताया कि 5 जून को सिंघवारा निवासी जो हमारे पंचायत के शिवदासपुर के दामाद थे, उनकी कोरोना से 5 जून की शाम मृत्यु हो गई. 24 घंटे के बाद 6 जून के रात में उस को दफनाने का काम किया गया. जो लोग उसके शव को मिट्टी दिए. सभी का कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. सभी का 14 दिनों का क्वारंटीन भी पूरा हो गया है. जिसके बाद इन सभी को सम्मानित कर विदा किया जा रहा है. इन सभी के वजह से हमारा पंचायत में कोरोना से बच सका.

पेश है रिपोर्ट
कोरोना के बढ़ रहे हैं मामलेबता दें कि लगातार प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. कोरोना संक्रमित मरीज की संख्या 7 हजार की पार पहुंच चुकी है. वहीं, मरने वाले की संख्या भी अब बढ़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details