दरभंगाःआजादी का अमृत महोत्सव (Azadi ka Amrit Mahotsav) को लेकर दरभंगा के ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के जुबली हॉल में युवा संसद कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस क्रायकर्म में पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा (Vijay Sinha on Youth sansad) ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों को कुछ सीखने का मौका मिलेगा और भविष्य में विधानसभा के भीतर का माहौल सुधरेगा. सभा रचनात्मक बनेगी.
ये भी पढ़ेंःदरभंगा में युवा संसद का आयोजन, बोले विजय कुमार सिन्हा- बिहार देश में प्रजातंत्र की जननी
विधानसभा अध्यक्ष दरभंगा में आयोजित युवा संसद के समापन के बाद मीडिया से बात कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि 17वीं बिहार विधानसभा में ज्यादा बेहतर ढंग से काम हो रहा है. उन्होंने कहा कि 17वीं विधानसभा ने इतिहास रचा है. जिसमें विधायकों की ओर से पूछे गए सभी प्रश्नों के जवाब शत-प्रतिशत मिले.
'सरकार की तत्परता है और विधायकों की गंभीरता है कि शत-प्रतिशत सदन चला. यह बिहार के लिए शुभ है और हमारे सभी विधायक विकास और जनता की उम्मीदों पर खरे उतर रहे हैं. युवा संसद में हमारे सभी माननीय विधायकों ने बच्चों को काफी उत्साहित और प्रेरित किया. देश में दो तिहाई आबादी युवाओं की है और इस आबादी को कम से कम 50 वर्ष की दूरी तय करनी है. ये युवा नए उत्साह और अच्छे माहौल के साथ कदम बढ़ाएं, यह हम सब की जिम्मेवारी है'-विजय सिन्हा, विधानसभा अध्यक्ष