बिहार

bihar

ETV Bharat / state

VIRAL VIDEO: जमीन विवाद सुलझाने गए SI को ग्रामीणों ने बंधक बनाकर किया दुर्व्यवहार - पुलिस के साथ दुर्व्यवहार

स्थानीय ने बताया कि गांव में एक महिला का किसी से जमीन विवाद चल रहा था. उसको लेकर पुलिस विवाद सुलझाने आई थी. लेकिन एएसआई और उनके साथ आए चार अन्य पुलिसकर्मी महिला के घर आकर उसे गालियां देते थे.

darbhanga
darbhanga

By

Published : Jun 15, 2020, 1:42 PM IST

दरभंगाः जिले में थाने के एएसआई को बंधक बना कर उनके साथ दुर्व्यवहार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मामला जाले थाना क्षेत्र के देवढ़ा गांव का है. जहां जमीन विवाद सुलझाने गए एएसआई को आक्रोशित ग्रामीणों ने बंधक बना लिया. साथ ही उनके साथ धक्का-मुक्की और गाली-गलौज किया.

आक्रोशित हुए ग्रामीण
ग्रामीणों ने एएसआई पर नशे की हालत में आकर महिला से अश्लील बात कहते हुए मारपीट करने का आरोप लगाया है. स्थानीय अतहर रागिब ने बताया कि गांव में एक महिला का किसी से जमीन विवाद चल रहा था. उसको लेकर पुलिस विवाद सुलझाने आई थी. लेकिन एएसआई और उनके साथ आए चार अन्य पुलिसकर्मियों महिला के घर आकर उसे गालियां देते थे. ये सिलसिला दो दिनों तक चला. साथ ही एएसआई ने महिला के बुरी तरह पीटा और उस पर अश्लील फब्तियां कसी. जिसके बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए.

देखें रिपोर्ट

37 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज
पुलिस ने मामले में कुल 37 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है. जिसमें 17 नामजद और 20 अज्ञात शामिल हैं. इनमें से एक युवक अतहर रागिब को पुलिस के साथ दुर्व्यवहार और सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. बता दें कि पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं.

नोट- ईटीवी भारत किसी भी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details