दरभंगा: कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर लोगों से लॉकडाउन सोशल डिस्टेंस का पालन करने के लिए कहा जाता है. वहीं, सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर जिला प्रशासन सख्त है. प्रशासन ने सब्जी व्यापारियों को राज परिसर मैदान में शिफ्ट करवा दिया ताकि सोशल डिस्टेंस का पालन हो सके. लेकिन नियम का पालन नहीं होने पर प्रशासन ने सख्ती दिखाई तो व्यापारियों ने हड़ताल का ऐलान कर दिया.
बता दें कि जिला प्रशासन ने व्यपारियों के साथ बैठक कर गुदरी बाजार से सब्जी मंडी को दरभंगा के राज परिसर मैदान में शिफ्ट करवा दिया. सब्जी मंडी को शिफ्ट करने के पीछे का उदेश्य यह था कि यहां पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सही तरीके से होगा. जिसको लेकर सब्जी मंडी के व्यापारियो के साथ बैठक कर उदेश्य की जानकारी दी गई थी. जिसके बाद सभी व्यपारियों ने नियमों का पालन करने का वादा किया था. लेकिन समय के साथ व्यपारी सोशल डिस्टेंसिंग की बात भूलकर अपना व्यवसाय करने लगे. जिसके बाद प्रशासन ने सख्ती दिखाई तो व्यापारियों ने लाउडस्पीकर से घोषणा कर दिया की शुक्रवार से वे लोग अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे.