बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: कोरोना ने तोड़ी इस गांव की कमर, सील होने के चलते खेतों में सड़ रही सब्जियां - corona positive in panchov village

कोरोना संक्रमण के डर से लोग किसानों की सब्जी नहीं खरीद रहे हैं. ऐसे में कर्ज लेकर सब्जी की खेती करने वाले किसान को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. वहीं, किसानों को कर्ज चुकाने की चिंता बढ़ गई है.

darbhanga
darbhanga

By

Published : Jun 11, 2020, 5:28 PM IST

Updated : Jun 11, 2020, 10:37 PM IST

दरभंगाः जिले के हनुमान नगर प्रखंड क्षेत्र के पंचोभ गांव में युवक की मृत्यु के बाद करोना की पुष्टि हुई थी. युवक के मौत के बाद गांव के किसानों का बुरा दिन चल रहा है. यहां के किसान सब्जी की खेती और मछली पालन पर निर्भर हैं. ऐसे में गांव में कोरोना बीमारी वाले व्यक्ति मिलने के बाद गांव को सील कर दिया गया है. जिसके कारण खेतों में लगी सब्जियां सड़ रही है.

गांव में कोरोना से युवक की मौत होने के बाद गांव के सभी लोगों को घर में रहना पड़ रहा है. प्रशासन ने गांव को पूरी तरह सील कर दिया है. वहीं, किसानों को सब्जी बेचने के लिए जुझना पड़ रहा है. गांव में कोरोना संक्रमण पाए जाने के कारण दूसरे जगह के लोग सब्जी लेने से कतरा रहे हैं. लोग सब्जी यह कह कर नहीं लेते हैं कि सब्जी में कोरोना होगा. यहीं, कारण है कि खेतों में ही सब्जियां सड़ रही है.

पेश है रिपोर्ट

प्रशासन से मुखिया ने लगाई गुहार
वहीं, स्थानीय मुखिया राजीव कुमार चौधरी ने बताया कि यहां के लोग मुख्यतः सब्जी की खेती और मछली पालन पर निर्भर हैं. पूरा गांव सील होने के कारण लोग घरों से नहीं निकल रहे हैं. जिसका नतीजा खेतों में किसानों की सब्जी सड़ रही है. वहीं, दूसरे जगह के लोग खेत की सब्जी लेने से डर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार और जिला प्रशासन को इस तरफ ध्यान देना चाहिए. बता दें कि युवक की मौत के बाद परिवार के अन्य सदस्यों का सैंपल लिया गया है. जिसकी रिपोर्ट का हर किसी को इंतजार है.

खेत में बर्बाद हो रही हरी सब्जियां
Last Updated : Jun 11, 2020, 10:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details