दरभंगा: लॉक डाउन के बावजूद लोग सतर्क नहीं नजर आ रहे हैं. जिसके बाद जिला प्रशासन ने कड़े कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. शहर के सब्जी बाजार को गुदरी और गुल्लोबाड़ा के इलाके में लगने वाले सब्जी बाजार को प्रशासन ने 15 दिनों के लिए हटा दिया है. इसकी वैकल्पिक व्यवस्था दरभंगा राज के इंद्र भवन मैदान में की गई है. अचानक हुए इस बदलाव के कारण एक ओर जहां सब्जी विक्रेता परेशान नजर आए तो वहीं, ग्राहकों को भी इसकी जानकारी नहीं होने के कारण वे भटकते रहे.
सोशल डिस्टेंसिंग के कारण लिया गया फैसला
कोरोना वायरस को रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखने की अपील की जा रही है. लेकिन, लोग मानने को तैयार नहीं हैं. सब्जी बाजार में जगह कम होने के कारण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पा रहा था. इसलिए नई वैकल्पिक व्यवस्था की गई. प्रशासन के मुताबिक इंद्र भवन मैदान में यदि दुकानदार सामाजिक दूरी बनाकर अपनी दुकानें लगाते हैं और ग्राहक भी सतर्कता बरतते हैं तो ही फायदा होगा.
इंद्र भवन मैदान में सब्जी बाजार को किया गया शिफ्ट बिहार में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 29
बता दें कि बिहार में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इस बीच गुरुवार को 5 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद बिहार में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 29 पहुंच गई है.