बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा:हर्षोल्लास के साथ मनाई गई वीर कुंवर सिंह की जयंती - क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिंह

दरभंगा में विभिन्न जगहों पर वीर कुंवर सिंह की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई. कुंवर सिंह कॉलेज परिसर में स्थापित कुंवर सिंह की प्रतिमा पर जेडीयू के छात्र प्रदेश उपाध्यक्ष शंकर सिंह ने माल्यार्पण किया. इस अवसर उन्होंने कहा कि हमलोगों को एकजुट होकर समाज का निर्माण करना होगा.

कुंवर सिंह की जंयती
कुंवर सिंह की जंयती

By

Published : Apr 23, 2021, 4:01 PM IST

दरभंगा: शहर के विभिन्न जगहों पर वीर कुंवर सिंह की जयंती उत्साह पूर्वक मनाया गया. इस दौरान कुंवर सिंह कॉलेज परिसर में स्थापित कुंवर सिंह की प्रतिमा पर जेडीयू के छात्र प्रदेश उपाध्यक्ष शंकर सिंह ने माल्यार्पण किया. वहीं, क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिंह भी मौजूद थे.

जेडीयू के छात्र प्रदेश उपाध्यक्ष शंकर कुमार सिंह ने कहा कि "राष्ट्रीय स्वतंत्रता संग्राम के जोधा बाबू वीर कुंवर सिंह ने जिस सामाजिक समरसता के साथ समाज को एकजुट कर अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ी. वह हमारे इतिहास में मिसाल बन गया है. "

उन्होंने कहा कि आज कोरोना महामारी के दौर से दुनिया जूझ रहा है. इस समय हमलोगों को एकजुट होकर समाज में पनप रही मानव विरोधी सोच को खत्म करने के लिए आगे आना होगा.

जेडीयू के छात्र प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि बाबू वीर कुंवर सिंह देश के सच्चे सपूत थे. जिन्होंने देश की आन-बान-शान के लिए अपने प्राण को न्योछावर किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details