दरभंगाः रेलवे की आस्था सर्किट ट्रेन श्रृंखला बिहार के यात्रियों के लिये माता वैष्णो देवी यात्रा स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है. इसका संचालन आईआरसीटीसी किफायती दर पर करेगा. कुल आठ रात और नौ दिन के इस पैकेज के लिए प्रति यात्री आठ हजार 501 रुपये देने होंगे. यात्रा 28 मई से शुरू होगी.
सुरक्षा का होगा पुख्ता इंतजाम
आईआरसीटीसी के पटना क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश कुमार ने बताया कि पैकेज में स्लिपर श्रेणी का किराया, भोजन, ठहरने और घूमने का शुल्क शामिल है. ट्रेन में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था, मेडिकल फैसिलिटी और यात्रियों के लिये भजन-कीर्तन की भी व्यवस्था रहेगी.