बिहार

bihar

ETV Bharat / state

LNMU प्रशासन के खिलाफ विवि छात्र संघ ने किया आंदोलन, अनदेखी नहीं रुकी तो राजभवन जाने की दी चेतावनी - छात्र संघ अध्यक्ष आलोक कुमार

छात्र संघ अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि विवि में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हो रहा है. यहां बिना सीनेट-सिंडिकेट की मंजूरी के करोड़ों की राशि खर्च हो जाती है, जिसकी कोई जांच नहीं होती है. उन्होंने कहा कि दूर शिक्षा निदेशालय में नियमों को ताक पर रख कर एक आउटसोर्सिंग कर्मी को सहायक कुलसचिव बना दिया गया है.

LNMU
LNMU

By

Published : Mar 6, 2020, 5:48 AM IST

दरभंगा:ललित नारायण मिथिला विवि के निर्वाचित छात्र संघ के प्रतिनिधियों के नेतृत्व में बड़ी संख्या में छात्रों ने विवि मुख्यालय में धरना-प्रदर्शन किया. छात्रों ने विवि प्रशासन पर भ्रष्टाचार, मनमाने ढंग से काम करने और छात्र हित की अनदेखी का आरोप लगाया.

आउटसोर्सिंग कर्मी को बना दिया असिस्टेंट रजिस्ट्रार
छात्र संघ अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि विवि में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हो रहा है. यहां बिना सीनेट-सिंडिकेट की मंजूरी के करोड़ों की राशि खर्च हो जाती है, जिसकी कोई जांच नहीं होती है. उन्होंने कहा कि दूर शिक्षा निदेशालय में नियमों को ताक पर रख कर एक आउटसोर्सिंग कर्मी को सहायक कुलसचिव बना दिया गया है.

देखें पूरी रिपोर्ट

मांगें नहीं मानी गई तो राजभवन तक जाएंगे छात्र
आलोक कुमार ने कहा कि छात्र संघ को छात्र हित मे काम नहीं करने दिया जाता है. इन्हीं बातों को लेकर वे लोग ये आंदोलन कर रहे हैं. अगर विवि प्रशासन उनकी मांगें नहीं मानता है तो आगे और उग्र आंदोलन करेंगे. वहीं, उन्होंने कहा कि वे आमरण अनशन पर बैठेंगे. साथ ही वे राजभवन भी जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details