दरभंगाः मिथिलांचल के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल श्यामा मंदिर परिसर में विज्ञापन के लिए लगी दर्जनों होर्डिंग्स लोगों के लिए खतरा साबित हो सकती हैं. दो दिन पहले आयी भारी बारिश और तूफान में ये होर्डिंग्स टूट चुकी हैं. इससे श्रद्धालुओं के साथ कभी भी कोई भी घटना हो सकती है.
श्यामा मंदिर परिसर में लगी अनाधिकृत होर्डिंग्स लोगों के लिए बनीं खतरा, कभी भी हो सकता है हादसा - darbhanga news
मिथिलांचल के जिलों और पड़ोसी देश नेपाल के श्रद्धालुओं के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल श्यामा मंदिर परिसर में विज्ञापन के लिए लगी दर्जनों होर्डिंग्स श्रद्धालुओं के लिए खतरा साबित हो सकती है.
विज्ञापन के लिए लगी दर्जनों होर्डिंग्स लोगों के लिए खतरा
दरअसल पिछले साल नवंबर में मंदिर में आयोजित वार्षिक नवाह यज्ञ में 9 दिनों के लिए इन होर्डिंग्स को शुल्क लेकर लगाने की अनुमति दी गई थी. लेकिन 3 महीने बीत जाने के बाद इन होर्डिंग्स को नहीं हटाया जा सका और यह अनाधिकृत तरह से लगी हुई है.
विज्ञापन एजेंसी को भेजा गया नोटिस
वहीं, मीडिया के ध्यान दिलाने पर श्यामा मंदिर न्यास समिति के प्रबंधक चौधरी हेमचंद्र राय ने माना कि ये होर्डिंग्स खतरा साबित हो सकती हैं. उन्होंने कहा कि विज्ञापन एजेंसी को नोटिस भेजकर इन्हें एक सप्ताह के भीतर हटाने के लिए कहा गया है. अगर एजेंसी इन्हें नहीं हटाती है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.