दरभंगाः देश में इन दिनों धर्मांतरण पर बवाल मचा हुआ है.इसी बीचसिंहवाड़ा थाना क्षेत्र (Singhwada Police Station) की दो चचेरी बहनों ने दूसरे धर्म के युवकों से शादी (Two Cousin Sister Married In Other Religion) कर ली. जिसके बाद लड़कियों के परिजनों ने उनके अपहरण का मामला दर्ज कराया, तो पुलिस ने कोलकाता से दोनों लड़कियों और लड़कों को बरामद किया. लड़कों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया. हालांकि लड़कियों का कहना है उन्होंने अपनी मर्जी से शादी की है. वहीं, इस मामले में बजरंग दल ने लव जेहाद का आरोप लगाते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है.
ये भी पढ़ेंःरो-रोकर बोले गजेन्द्र झा- देख लीजिए मोदी जी..पंडित को गाली दे रहे मांझी.. जनेऊ तोड़कर नहीं कर सकते सियासत
इस पूरे मामले पर दरभंगा सदर एसडीपीओ कृष्णा नंदन कुमार ने कहा कि सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र में 16 दिसंबर को दो लड़कियों के अपहरण का एक मामला आया था. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लड़कियों और लड़कों को कोलकाता से बरामद किया. उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां दरभंगा कोर्ट में लड़कियों का धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराया गया.
सदर एसडीपीओ ने कहा कि लड़कियों ने धर्म परिवर्तन कर कोलकाता की एक मस्जिद में निकाह किया है. दोनों ने अपना नाम भी बदल लिया है. उन्होंने कहा कि लड़कियों ने अपनी मर्ज़ी से दूसरे धर्म के लड़कों से शादी की है और वे उन्हीं के साथ रहना चाहती हैं. हालांकि इसको लेकर अपहरण का मामला दर्ज हुआ था, जिसकी जांच पुलिस कर रही है.