दरभंगा:जिले के हनुमाननगर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रतनपुरा गांव में दो सगे भाइयों की नदी में डूबने से मौत हो गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों के द्वारा प्रखंड विकास अधिकारी को इसकी सूचना दी गई. प्रखंड विकास अधिकारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और मछुआरों की मदद से शवों को ढूंढने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली.
ये भी पढ़ें-Bettiah News: नदी में डूबने से दो लड़कों की मौत, एक का शव बरामद
डूबने से हुई मौत
वहीं, इसके बाद प्रखंड विकास अधिकारी की ओर से एनडीआरएफ की टीम के लिए अधिकारी को सूचना दी गई. घटना के संदर्भ में प्रखंड विकास अधिकारी सुधीर कुमार ने बताया कि मधेपुरा और मधुबनी जिले से एनडीआरएफ की टीम आ रही है. उसके बाद दोनों शवों को खोजा जाएगा.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
बीडीओ ने जानकारी देते हुए बताया कि मोहम्मद इम्तियाज के 2 पुत्र मोहम्मद आदिल उम्र 13 वर्ष और मोहम्मद साहिल उम्र 12 वर्ष की मौत नदी में डूबने से हो गई. वहीं, इस घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.