बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा मंडल कारा की बाहरी दीवाल में सुरंग की खबर से जेल प्रशासन में मचा हड़कंप - darbhanga latest news

सदर डीएसपी अनोज कुमार ने बताया कि जेल की बाहरी दीवार को किसी ने क्षति पहुंचाया गया है. फिलहाल उसकी मरम्मती रहा दी गई है.

दरभंगा

By

Published : Oct 25, 2019, 5:43 AM IST

दरभंगाः जिले के मंडल कारा परिसर के पश्चमी तरफ की बाउंडरी में गुरुवार दर शाम एक बड़ा सुरंग देखा गया. जिसके बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना जिलाधिकारी को दी गई और पूरा प्रशासनीक अमला हरकत में आ गया.

सुरंग को किया गया बंद
जिलाधिकारी के आदेश के बाद सदर डीएसपी अनोज कुमार ने घटना स्थल का मुआयना किया. फिर मिस्त्री और मजदूर लगाकर ईंट-सिमेंट से दिवार की सुरंग को बंद किया गया. इस बीच जेल के कैदी कायास लगाते हुए आपस में तरह-तरह की बातें करते रहे.

पेश है रिपोर्ट

जांच में जुटी पुलिस
सदर डीएसपी अनोज कुमार ने बताया कि जेल की बाहरी दीवार को किसी ने क्षति पहुंचाया गया है. फिलहाल उसकी मरम्मती रहा दी गई है. साथ ही इस संबंध में लहेरियासराय थाना में कांड दर्ज कर के कार्रवाई की जा रही है. दोषियों को बख्श नहीं जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details