दरभंगाः जिले के मंडल कारा परिसर के पश्चमी तरफ की बाउंडरी में गुरुवार दर शाम एक बड़ा सुरंग देखा गया. जिसके बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना जिलाधिकारी को दी गई और पूरा प्रशासनीक अमला हरकत में आ गया.
दरभंगा मंडल कारा की बाहरी दीवाल में सुरंग की खबर से जेल प्रशासन में मचा हड़कंप - darbhanga latest news
सदर डीएसपी अनोज कुमार ने बताया कि जेल की बाहरी दीवार को किसी ने क्षति पहुंचाया गया है. फिलहाल उसकी मरम्मती रहा दी गई है.
सुरंग को किया गया बंद
जिलाधिकारी के आदेश के बाद सदर डीएसपी अनोज कुमार ने घटना स्थल का मुआयना किया. फिर मिस्त्री और मजदूर लगाकर ईंट-सिमेंट से दिवार की सुरंग को बंद किया गया. इस बीच जेल के कैदी कायास लगाते हुए आपस में तरह-तरह की बातें करते रहे.
जांच में जुटी पुलिस
सदर डीएसपी अनोज कुमार ने बताया कि जेल की बाहरी दीवार को किसी ने क्षति पहुंचाया गया है. फिलहाल उसकी मरम्मती रहा दी गई है. साथ ही इस संबंध में लहेरियासराय थाना में कांड दर्ज कर के कार्रवाई की जा रही है. दोषियों को बख्श नहीं जाएगा.