बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Darbhanga News: तेज बारिश और वज्रपात का कहर, तीन की मौत.. कई लोग घायल - दरभंगा में तेज बारिश

बिहार के दरभंगा में बारिश के साथ वज्रपात से तीन लोगों की मौत हो गई है और तीन लोग जख्मी हो गए हैं. घायलों का इलाज बिरौल के स्वास्थ्य केंद्र में कराया जा रहा है. उधर मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजा दिया गया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

दरभंगा में वज्रपात
दरभंगा में वज्रपात

By

Published : May 23, 2023, 1:59 PM IST

दरभंगा: बिहार के दरभंगा में बिरौल थाना क्षेत्र के कहुआ जगदीशपुर गांव मे मंगलवार की सुबह हुई तेज बारिश के साथ वज्रपात की घटना दो लोगो की मौत हो गई है. जबकि वज्रपात की चपेट में आने से दो अन्य लोग घायल हो घए है. जिनका इलाज बिरौल के स्वास्थ्य केंद्र पर चल रहा है. दूसरी तरफ कमतौल थाना क्षेत्र के अहियारी गांव में भी वज्रपात की चपेट में आने से जगदीश राय की मौत ही गई और रामबलम राय घायल हो गए. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे बिरौल के अंचलाधिकारी ने मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजा जा रहा है और सरकारी स्तर पर मिलने वाली मदद जल्द ही पीड़ित परिवार को दे दी जाएगी.

पढ़ें-नालंदा में 6 लोगों पर वज्रपात, मेघगर्जन से दहल उठा पूरा इलाका

दो किशोर की मौत: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सभी किशोर सुबह करीब 8 बजे घर से एक साथ निकलकर गांव के पास मुशहरी गाछी गए थे. उसी दौरान तेज बारिश के साथ हुए वज्रपात की चपेट में चारो किशोर आ गए. वहीं वज्रपात से हुई मौत में मृतकों की पहचान लड्डू राम के 13 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार और दूसरे मृतक की पहचान अशोक सहनी के 14 वर्षीय पुत्र आनंद कुमार के रूप में हुई है. जबकि उसके साथ दो अन्य किशोर भी बुरी तरह जख्मी हो गए. जिनका इलाज फिलहाल अस्पताल में चल रहा है और डॉक्टर ने खतरे से बाहर बताया है.

एक बुजुर्ग की मौत: कमतौल थाना क्षेत्र के अहियारी गांव में भी वज्रपात की चपेट में आने से 60 वर्षीय जगदीश राय की मौत हुई है. साथ ही रामबलम राय घायल हो गए है. ये दोनों लोग सुबह अपनी भैंस को चराने के लिए खेत मे गए थे. बिरौल के अंचलाधिकारी विमल कुमार कर्ण ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि वज्रपात की घटना में 4 लोग घायल हुए थे. जिसमें से 2 लोगों की मौत हो गई है. दोनों मृतक को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजा जा रहा है. सरकार के आपदा प्रबंधन नियम अनुसार पीड़ित परिवार को चार-चार लाख रुपया का मुआवजा शीघ्र ही दिया जाएगा.

"वज्रपात की घटना में 4 लोग घायल हुए थे. जिसमें से 2 लोगों की मौत हो गई है. दोनों मृतक को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजा जा रहा है. सरकार के आपदा प्रबंधन नियम अनुसार पीड़ित परिवार को चार-चार लाख रुपया का मुआवजा शीघ्र ही दिया जाएगा."- विमल कुमार कर्ण, अंचलाधिकारी, बिरौल

ABOUT THE AUTHOR

...view details