बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: 60 किलो गांजा और 6 लाख 15 हजार रुपये के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार - दरभंगा से 60 किलो गांजा बरामद के साथ तीन गिरफ्तार

जिले की पुलिस ने गांजा तस्करी का व्यापार करने वाले 3 अपराधियों के गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से गांजा, और 6 लाख 15 हजार रुपए बरामद किया गया है.

darbhanga
3 तस्कर गिरफ्तार

By

Published : May 24, 2021, 10:53 PM IST

दरभंगा: जिले की पुलिस ने गांजा तस्करी के बहुत बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया है. इस कारवाई में 60 किलो गांजा के साथ 6 लाख 15 हजार रुपए नगद की बरामदगी हुई है. साथ ही तीन कारोबारियों को भी गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ें....कटिहार: उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, 95 लीटर देसी शराब के साथ 7 तस्कर गिरफ्तार

ये भी पढ़ें....बगहा: 80 बोतल अंग्रेजी शराब और केन बियर के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

'रविवार की रात हायाघाट थाना और टेक्निकल सेल की पुलिस ने हायाघाट और पड़ोसी जिला समस्तीपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में दो जगह छापेमारी की. जिसमें एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. जिसके पास से पुलिस ने 60 किलो गांजा, 6 लाख 15 हजार नगद, एक मोटरसाइकिल, 5 मोबाइल सहित कई अन्य सामान बरामद किया है'- बाबूराम, वरीय पुलिस अधीक्षक

गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी
वहीं वरिय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने कहा कि पुलिस के गिरफ्त में आये कारोबारी से पूछताछ के दौरान बताए गए निशानदेही पर उसके अन्य दो साथी का गिरफ्तारी किया गया. इसमें दो समस्तीपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं, जबकि एक खगड़िया जिले के अलौली थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. वहीं उन्होंने कहा कि इनलोगों के विषय मे गुप्त सूचना मिल रही थी कि ये लोग फुटकर विक्रेताओं को सप्लाई करते हैं. सूचना के आधार पर कार्रवाई की गयी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details