बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: क्वॉरेंटाइन सेंटर पर तैनात पंचायत शिक्षक की हार्ट अटैक से मौत

मौत की खबर सुनकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक की पत्नी को 4 लाख रुपये अनुग्रह अनुदान राशि दी गई. वहीं, परिवार के एक सदस्य को शिक्षा विभाग में नौकरी दी जाएगी.

Rrr
Rrr

By

Published : Jun 1, 2020, 9:59 PM IST

दरभंगा: बेनीपुर अनुमण्डल के मध्य विद्यालय डखराम क्वॉरेंटाइन सेंटर पर सोमवार की सुबह शिक्षक जिवनेश्वर मिश्र की हार्ट अटैक से मौत हो गई. वो प्राथमिक विद्यालय दुर्गीचक लवानी के नियोजित पंचायत शिक्षक के पद पर कार्यरत थे और कोरोना संक्रमण को लेकर उनकी ड्यूटी मध्य विद्यालय डखराम क्वॉरेंटाइन सेंटर पर थी.

वहीं, जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन ने शिक्षक के असामयिक निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी दरभंगा और अनुमंडल अधिकारी बेनीपुर को निर्देश दिया है कि वे मृतक शिक्षक के परिजनों को सरकारी नियमानुसार हर संभव सहायता मुहैया कराएं.

परिवार के एक सदस्य को मिलेगी नौकरी
वहीं, जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. महेश सिंह ने बताया कि शिक्षा विभाग के प्रावधान के तहत मृतक नियोजित पंचायत शिक्षक की पत्नी को 4 लाख रुपये का चेक अनुग्रह अनुदान के तौर पर सौंपा गया. यह अनुदान शिक्षा विभाग के प्रावधान के तहत दिया गया. उन्होंने कहा कि मृतक शिक्षक के परिवार के किसी एक सदस्य को अनुकम्पा के तहत शिक्षा विभाग में नौकरी का भी लाभ मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details