बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: दो-दो हत्या के बाद भी पुलिस के हाथ खाली - महिला ने की आत्महत्या ताजा समाचार

जिले में एक हत्याकांड का मामला सुलझा ही नहीं था कि दूसरा एक ओर नया मामला सामने आ गया है. जिले में कुछ दिनों पहले एक आठ साल के बच्चे की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. वहीं अब एक महिला की हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई है.

woman commits suicide
महिला ने की आत्महत्या

By

Published : Aug 27, 2020, 12:29 PM IST

दरभंगा: जिले के रैयाम थाना के फूलकाही में 13 वर्षीय अर्जुन कुमार शर्मा की हत्या मामले में एक बार फिर रैयाम पुलिस को कुछ हाथ नहीं लगा है. इस मामले के उद्भेदन में पुलिस पूरी तरह लगी जुटी हुई है.
महिला ने की आत्महत्या
जिले में रामदेव शर्मा की पत्नी आभा देवी ने आत्महत्या कर लिया था. आभा और उसके पति को अर्जुन शर्मा हत्याकांड में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था. आभा की हत्या की गई आत्महत्या यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस की जांच में ही साफ हो सकेगा.

अर्जुन की हत्या के बाद एक और हत्या
अर्जुन शर्मा की हत्या से इस आत्महत्या या हत्या का कितना संबंध है, यह जांचोपरांत पता चल सकेगा. फिलहाल रैयाम थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह को एसएसपी ने सस्पेंड कर दिया है. एसएसपी ने रैयाम थानाध्यक्ष पर कई गम्भीर आरोप लगाए हैं. अर्जुन शर्मा गांव के मध्य विद्यालय में आठवीं वर्ग का छात्र था. अर्जुन की गर्दन रेतकर हत्या करने के बाद आंखें भी फोड़ दी गई थी. इस घटना के बाद फोरेंसिक जांच कराई गई और वरीय पुलिस अधिकारियों ने दौरा भी किया. वहीं गांव के कुछ लड़कों से पूछताछ भी की गई थी, लेकिन कुछ हाथ नहीं लग सका.

लोगों के अंदर बना डर का माहौल
इस घटना में आश्चर्य वाली बात यह है कि अर्जुन का हत्यारा इतना शातिर निकला कि कोई निशान भी नहीं छोड़ है. वहीं पोस्टमार्टम के बाद आभा देवी का शव गांव पहुंच गया. गमगीन माहौल में उनकी दाह संस्कार कर दिया गया. वहीं इलाके के लोग फुलकाही में दो संदिग्ध मौत के बाद से डरे और सहमे हुए हैं. रैयाम थाना क्षेत्र में लोग शाम होते ही घर पहुंच जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details