दरभंगा:कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए बड़ी संख्या में क्वारेंटाइन सेंटर्स बनाए गए थे. इन केंद्रों में अन्य प्रदेशों से वापस बिहार लौटे मजदूरों को रखा गया है. लेकिन, सेंटर पर कुव्यवस्था और निगरानी में लापरवाही की वजह से लोग सेंटर छोड़ कर अपने घर भाग रहे हैं. इसी क्रम में मंगलवार को जिला व्यवहार न्यायालय के सब जज सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव दीपक कुमार बहेड़ी प्रखंड में बने एक क्वारेंटाइन सेंटर का जांच निरीक्षण करने पहुंचे. जहां उन्होंने दर्ज संख्या से कम लोग होने पर आपत्ति जताई.
क्वॉरेंटाइन सेंटर से फरार हो रहे लोग, दरभंगा सब जज ने निरीक्षण के दौरान जताई चिंता - जिला व्यवहार न्यायालय
जिला व्यवहार न्यायालय के सब जज दीपक कुमार ने दरभंगा के बहेड़ी प्रखंड में बने एक क्वारेंटाइन सेंटर का जांच निरीक्षण किया. मौके पर दर्ज संख्या के मुताबिक कम लोग पाए गए. इसके बाद उन्होंने इसपर कड़ी आपत्ति जताई.
'लापरवाही बेहद खतरानाक'
सब जज दीपक कुमार ने बताया कि मंगलवार को जिले में बने कई क्वारेंटाइन सेंटर का जांच-निरीक्षण किया गया. जिसमे कई जगह पर दर्ज संख्या के मुताबिक कम लोग पाए गए. यह लापरवाही बेहद खतरनाक है. यह लॉकडाउन का उद्देश्य को असफल कर देगा. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन और पुलिस को लोगों से सहयोग लेकर इस पर सख्त निगरानी रखनी चाहिए.
कुव्यवस्था के कारण भाग रहे मजदूर
बता दें कि जिले में कई क्वारेंटाइन सेंटर बनाए गए हैं. इन सेंटरों पर बाहर से आए हुए मजदूरों को 14 दिनों के क्वारेंटाइन में रखा जा रहा है. लेकिन, सेंटर पर कुव्यवस्था, भोजन नहीं मिलने और देखभाल में लापरवाही के कारण सेंटर में रहने वाले लोग कुछ ही दिनों में सेंटर से फरार हो जाते हैं. बताया जा रहा है कि प्रशासन की उदासीनता की वजह से सेंटर की निगरानी सही से नहीं हो पाती है.