बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: MSU और PSW के बीच झड़प, छात्र दे रहे हैं धरना - दरभंगा

मिथिला स्टूडेंट्स यूनियन और विवि के अधिकारियों के बीच जमकर नोकझोंक हुई. विरोध में छात्र दे रहे हैं धरना.

छात्रों के बीच झड़प

By

Published : May 14, 2019, 9:35 PM IST

दरभंगा: समय पर परीक्षाओं के परिणाम घोषित करने की मांग को लेकर एलएनएम विश्वविद्यालय में छात्र धरना दे रहे हैं. इस दौरान मिथिला स्टूडेंट्स यूनियन और विवि के अधिकारियों के बीच जमकर नोकझोंक भी हुई.

बता दें कि विवि के डीन स्टूडेंट वेलफेयर, प्रॉक्टर और उप-परीक्षा नियंत्रक छात्रों से वार्ता करने धरना स्थल पहुंचे थे. इसी दौरान उप-परीक्षा नियंत्रक प्रो. यूके दास और एक छात्र सागर नवदिया आपस में उलझ गये. दोनों के बीच खूब कहासुनी हुई. इस बीच एक छात्र ने डीएसडब्ल्यू प्रो. रतन कुमार चौधरी को एक खास राजनीतिक छात्र संगठन का समर्थक बता दिया.

MSU और PSW के बीच झड़प

इससे डीएसडब्ल्यू भड़क गये और वार्ता से निकल गये. काफी मान-मनौव्वल के बाद उन्हें वापस लाया गया. मिथिला स्टूडेंट्स यूनियन के विवि अध्यक्ष अमन सक्सेना ने कहा कि विवि समय से परीक्षा नहीं लेता. इसकी वजह से परीक्षा परिणाम घोषित करने में लेट होता है. इसी को लेकर एमएसयू कार्यकर्ता धरना दे रहे है.

डीएसडब्ल्यू प्रो. रतन कुमार चौधरी ने कहा कि विवि अपने एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार समय पर परीक्षा लेने और परिणाम घोषित करने की कोशिश करती है. लेकिन कई बार कुछ कारणों से देर हो जाती है. उन्होंने कहा कि वार्ता के दौरान छात्रों ने गलत टिप्पणी की थी. उसी को लेकर थोड़ी नाराजगी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details