बिहार

bihar

ETV Bharat / state

LNMU प्रशासन के खिलाफ छात्र संघ 4 मार्च को करेंगे आंदोलन, भ्रष्टाचार का लगाया आरोप

दरभंगा के मिथिला विश्वविद्यालय में छात्र संघ ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. जिसको लेकर छात्र संघ 4 मार्च को कॉलेज प्रशासन के खिलाफ आंदोलन करेंगे.

darbhanga
छात्रों के शोषण का लगाया आरोप

By

Published : Mar 3, 2020, 11:41 AM IST

दरभंगा: शहर के ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के चुने हुए छात्र संघ के प्रतिनिधि विवि प्रशासन के खिलाफ 4 मार्च को आंदोलन करेंगे. छात्र संघ ने विश्वविद्यालय में व्यापक भ्रष्टाचार और छात्र हित की अनदेखी का आरोप लगाया है.

'छात्रों से पैसों की उगाही की जा रही'
छात्र संघ अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि विवि में बिना सीनेट-सिंडिकेट की मंजूरी के करोड़ों रुपये खर्च कर दिए जा रहे हैं. यहां दूर-दराज से आने वाले छात्रों से पैसों की उगाही की जा रही है और उनका शोषण किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने बताया कि छात्र संघ के अधिकारों में कटौती की जा रही है. इन मुद्दों को उठाने पर छात्र संघ के अधिकारियों को चुप रहने को कहा जाता है.

'मांगें नहीं मानी गई तो करेंगे उग्र आंदोलन'
छात्र संघ अध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि इन्हीं समस्याओं को लेकर छात्र संघ आंदोलन करने को मजबूर हुआ है. अगर उनकी मांगें इस आंदोलन के बाद भी नहीं मानी जाती है, तो वे आगे ज्यादा उग्र आंदोलन करेंगे और राजभवन तक जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details