दरभंगा:उच्च माध्यमिक विद्यालय जाले में करंट लगने से एक छात्रा की मौत हो गई. जबकि नौ अन्य छात्र जख्मी हो गए. जख्मी छात्रों को जाले रेफरल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. वहीं, घटना से आक्रोशित लोगों ने स्कूल में जमकर हंगामा किया. घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. जहां बीडीओ और सीओ को आक्रोशित लोगोंके गुस्से का सामना करना पड़ा.
यह भी पढ़ें: वैशाली: बेखौफ अपराधियों ने महिला को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस
लोहे के गेट से सट गया था बिजली का तार
मिली जानकारी के अनुसार स्कूल के लोहे के गेट में बिजली का तार सट गया था. जिसकी वजह से लोहे के गेट में करंट आ गया. स्कूली छात्र-छात्राएं गेट से गुजरते वक्त उसकी जद में आ गए. जिससे उन्हें जोरदार बिजली का झटका लग गया. हादसे में एक छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 9 छात्र घायल हो गए. आनन-फानन में सभी को जाले रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां घायलों में से कुछ छात्रों की हालत नाजुक बतायी जा रही है.
स्कूल प्रशासन पर लगा लापरवाही का आरोप
घटना से आक्रोशित लोगों ने स्कूल में जमकर हंगामा किया. लोगों का कहना था कि स्कूल प्रशासन की लापरवाही की वजह से यह घटना हुई है. घटना की सूचना के बाद जाले के बीडीओ और सीओ मौके पर पहुंचे तो लोगों ने उन्हें भी घेरकर हंगामा शुरू कर दिया. वहीं, अबतक किसी प्रशासनिक अधिकारी ने इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी है.
इस मामले में कार्रवाई करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी ने 6 शिक्षकों को निलंबित कर दिया है.