बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में नीतीश कुमार को छोड़कर कोई दूसरा CM का चेहरा नहीं- सुरेश शर्मा - Chief Ministerial candidate from NDA

विधायक सुरेश शर्मा ने कहा है कि सुशील मोदी उनके नेता हैं और वे उनके बयान का पूरी तरह समर्थन करते हैं. यह पहले से तय है कि बिहार एनडीए से नीतीश कुमार ही सीएम के उम्मीदवार होंगे.

सुरेश शर्मा

By

Published : Sep 13, 2019, 8:56 PM IST

Updated : Sep 13, 2019, 11:18 PM IST

दरभंगा: बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की ओर से मुख्यमंत्री उम्मीदवार को लेकर बीजेपी और जेडीयू के नेताओं के बीज जुबानी जंग छिड़ चुकी है. अब इस मामले में नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश शर्मा ने कहा है कि एनडीए या बीजेपी के फोरम पर ऐसी कोई चर्चा नहीं है कि बिहार में नीतीश कुमार को छोड़कर कोई दूसरा सीएम का चेहरा होगा.

मंच पर मौजूद नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश शर्मा

'निजी बयान देने के लिए स्वतंत्र हैं नेता'
विधायक सुरेश शर्मा ने कहा है कि सुशील मोदी उनके नेता हैं और वे उनके बयान का पूरी तरह समर्थन करते हैं. यह पहले से तय है कि बिहार एनडीए से नीतीश कुमार ही सीएम के उम्मीदवार होंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी नेता सीपी ठाकुर या संजय पासवान निजी तौर पर सीएम का चेहरा बदलने की बात कर रहे हैं. वे सभी निजी बयान देने के लिये स्वतंत्र हैं.

सुरेश शर्मा, नगर विकास एवं आवास मंत्री

'इस सरकार से खुश है जनता'
बिहार में बीजेपी के अकेले चुनाव लड़ने के बयान पर मंत्री सुरेश शर्मा ने कहा कि अभी तक ऐसी कोई परिस्थिति नहीं बनी है कि अकेले चुनाव लड़ने की बात हो. बिहार में एनडीए की सरकार बेहतर काम कर रही है. जनता इस सरकार से खुश है. इसलिए ये सरकार ऐसे ही चलेगी.

Last Updated : Sep 13, 2019, 11:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details