दरभंगा:जिले में 5 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म मामले में आरोपी की डीएनए जांच कराई जाएगी. इस मामले में चल रही जांच की समीक्षा करने एसएसपी बाबूराम डीएमसीएच पहुंचे. उन्होंने कहा कि आरोपी को कड़ी सजा दिलाने के लिए सभी बिंदुओं पर बारीकी से जांच की जा रही है.
एसएसपी ने परिजनों से की मुलाकात
समीक्षा करने पहुंचे एसएसपी बाबूराम ने पीड़ित बच्ची के परिजनों से मुलाकात की. एसएसपी ने डीएमसीएच अधीक्षक डॉ. राज रंजन प्रसाद से पीड़ित बच्ची के स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी ली. अधीक्षक ने बताया कि बच्ची के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है. डॉक्टर की टीम बच्ची के स्वास्थ्य पर लगातार नजर बनाए हुए है. एसएसपी ने जल्द से जल्द फाइनल मेडिकल जांच उपलब्ध कराने को कहा.