दरभंगा: बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और जदयू के राष्ट्रीय महासचिव संजय झा ने एनडीए की जीत का श्रेय मिथिलांचल को दिया है. मीडिया से मुखातिब होते हुए संजय झा ने कहा कि मिथिला के लोगों की वजह से बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनी है.
'मिथिलांचल की वजह से बनी NDA सरकार', कैबिनेट में शामिल हैं मिथिला के 10 मंत्री - पूर्व मंत्री संजय झा
बिहार सरकार के नए मंत्रिमंडल में सीएम नीतीश कुमार को मिलाकर कुल 15 लोगों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली. इसमें से 10 मंत्री मिथिलांचल से आते हैं. क्या कुछ कहा संजय झा ने, पढे़ं...
दरभंगा से विजय कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट
जेडीयू नेता संजय झा ने कहा कि मिथिला के लोगों ने चुनाव के पूर्व अनुमान हो या एग्जिट पोल, सभी को ध्वस्त कर दिया. मिथिला के लोगों ने बिहार में एनडीए की सरकार दोबारा बनवाने में बड़ी भूमिका निभाई. उन्होंने कहा कि इसका असर भी दिखना शुरू हो चुका है.
नीतीश कैबिनेट में आधे से ज्यादा मंत्री मिथिलांचल से
- इस बार मिथिलांचल के 2 जिलों दरभंगा और मधुबनी को मिलाकर 20 विधानसभा सीटों में से 17 पर एनडीए को जीत मिली है.
- इसमें दरभंगा की 10 में से 9 और मधुबनी की 10 में से 8 सीटें शामिल हैं.
- इस वजह से बिहार सरकार में दरभंगा के दो और मधुबनी के दो विधायकों को मंत्रिमंडल में जगह मिली है.
- अगर समूचे मिथिलांचल की बात करें तो, क्षेत्र से कुल 10 मंत्री नई सरकार में बनाए गए हैं.
- मंत्रिमंडल विस्तार में मिथिलांचल से कुछ और नए चेहरों को शामिल किए जाने की उम्मीद भी है.