दरभंगाः पटना और गया के बाद बिहार के दरभंगा में बहुप्रतीक्षित तीसरे एयरपोर्ट से उड़ानों की शुरुआत इस साल के अंत तक हो सकती है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया और भारत सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्रालय अक्टूबर से यहां से उड़ानों की शुरुआत की उम्मीद जता रहे हैं. फिलहाल वायुसेना के इस एयरपोर्ट को सिविल उड़ानों के लायक बनाने के लिए रनवे के सुदृढ़ीकरण और विद्यापति टर्मिनल के निर्माण का काम अंतिम चरण में है.
20 जिलों को होगा फायदा
दरभंगा एयरपोर्ट उत्तर बिहार के लोगों का वर्षों पुराना सपना है. इस एयरपोर्ट के शुरू होने से उत्तर बिहार के कम से कम 20 जिलों के लोगों को फायदा होगा. पटना एयरपोर्ट पर लोगों की निर्भरता कम होगी और बिहार को एक नया एयर रूट मिल जाएगा. यहां से दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरू के लिए सीधी उड़ानों का लाइसेंस स्पाइस जेट कंपनी को दिया गया है.
'होगी समय की बचत'
ईटीवी भारत संवाददाता एयरपोर्ट पर चल रहे निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लेने पहुंचे. स्थानीय दीपक कुमार झा ने कहा कि इस एयरपोर्ट के शुरू होने का इंतजार कई साल से है, लेकिन बहुत टाइम लग रहा है. उन्होंने कहा कि अभी ट्रेन से दिल्ली जाकर तुरंत वापस आने में भी 3 दिन लगते हैं. एयरपोर्ट शुरू होने पर इमरजेंसी का काम एक ही दिन में पूरा करके लोग दिल्ली से लौट आएंगे.
एयरपोर्ट पर निर्माण कार्य '80-85 फीसदी काम पूरा'
दीपक कुमार झा ने कहा कि हवाई चप्पल पहनने वाले लोग हवाई यात्रा कर सकेंगे, ये दरभंगा के लोगों के लिए अभी केवल घोषणा भर है. जब पूरी हो जाएगी तभी विश्वास होगा, अभी तो तारीख पर तारीख ही दी जा रही है. प्रमंडलीय चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष पवन सुरेका ने कहा कि एयरपोर्ट पर 80-85 फीसदी काम पूरा हो चुका है. उनकी इस संबंध में एयरपोर्ट ऑथॉरिटी ऑफ इंडिया के डीजीएम से हाल ही में बात हुई है.
'बढ़ेंगे रोजगार के अवसर'
पवन सुरेका ने कहा कि डीजीएम के अनुसार इस साल अक्टूबर तक दरभंगा एयरपोर्ट से उड़ानें शुरू हो जाएंगी. उन्होंने कहा कि मिथिलांचल के लोगों को कई साल से इसके शुरू होने का इंतज़ार है. वहीं, महासचिव विजय बैरोलिया ने कहा कि दरभंगा में मेडिकल, फार्मेसी और ब्रांडेड होटल जैसे कई नए व्यवसाय के लिए बड़ा स्कोप है जो एयरपोर्ट नहीं होने की वजह से चाह कर भी यहां नहीं आ पा रहे हैं. जैसे ही एयरपोर्ट शुरू होगा उद्यमियों को नए-नए व्यवसाय का मौका मिलेगा और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे.
'चुनाव से पहले शुरू होगा एयरपोर्ट'
प्रमंडलीय चैंबर ऑफ कॉमर्स के कोषाध्यक्ष सुनील कुमार गामी ने कहा कि नवंबर में बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में उसके पहले यहां एयरपोर्ट शुरू होने की पूरी उम्मीद है. उन्होंने कहा कि इस देश में चुनाव के समय ही योजनाओं का काम पूरा होता है.
'कोरोना के कारण उद्घाटन में हुई देरी'
इस संबंध में सांसद गोपालजी ठाकुर ने कहा कि दरभंगा के विद्यापति एयरपोर्ट पर इस साल के अंत तक उड़ानें शुरू हो जाएंगी. उन्होंने कहा कि वे प्रधानमंत्री से एयरपोर्ट के उद्घाटन का समय लेने जा रहे थे, लेकिन कोरोना की वजह से काम में देरी हुई है. सांसद ने कहा कि इसी महीने एयरपोर्ट की शुरुआत होने वाली थी लेकिन नहीं हो पाई. उन्होंने कहा कि जल्द ही एयरपोर्ट शुरू होगा.
2018 में हुआ था भूमिपूजन
बता दें कि वायुसेना के इस एयरपोर्ट पर सिविल उड़ानों के लिए निर्माण कार्य का भूमिपूजन दिसंबर 2018 में हुआ था. उस समय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, तत्कालीन केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु, राज्यमंत्री जयंत सिन्हा और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी समेत कई वीआईपी मौजूद थे.
घोषणा की गई थी कि मार्च 2019 से यहां से उड़ाने शुरू हो जाएंगी लेकिन ऐसा नहीं हो सका. काम में विलंब होने की वजह से कई बार उद्घाटन की तारीख बदली और अब तक इस एयरपोर्ट से सिविल उड़ान का सपना पूरा नहीं हो पाया है.