बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शार्ट-सर्किट से घर में लगी आग, सारा सामान जलकर खाक

इस आगजनी में अनाज, कपड़ा, फर्नीचर एवं अन्य घरेलू सामान जिनकी कीमत तकरीबन एक लाख रुपये की होगी, वे सब जल गए.

घर जलकर खाक

By

Published : Apr 28, 2019, 5:05 PM IST

Updated : Apr 28, 2019, 5:27 PM IST

दरभंगा: जिले के अलीनगर विधानसभा क्षेत्र के किरतपुर में शार्ट सर्किट होने से एक घर खाक हो गया. वहीं दो अन्य घरों की आंशिक क्षति हुई है. इस भयावह आग पर कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने काबू पाया.
इस आगजनी में किसी के झुलसने की खबर नहीं है. किन्तु एक परिवार बेघर हो गया है. साथ ही उनका सारा सामान भी जल गया.

पूरा घटनाक्रम
दरअसल, बिजली शार्ट-सर्किट के कारण निवासी राम मुखिया के घर में आग लग गई. चंद मिनटों में ही उनका पूस का मकान जल कर पूरी तरह राख के ढेर में तब्दील हो गया.

घर जलकर राख
इस आगजनी में उनका अनाज, कपड़ा, फर्नीचर एवं अन्य घरेलू सामान जिनकी कीमत तकरीबन एक लाख रुपये की होगी, वे सब जल गए. राम मुखिया का कहना है कि एलटी तार कई दिनों से एक पोल पर बॉक्स के निकट स्पार्क कर रहा था. जिसकी शिकायत की गई थी. शिकायत पर मिस्त्री भी आया. किन्तु वास्तव में वह ठीक नहीं हो रहा था. जिसके कारण आज भी ऐसा स्पार्क किया कि घर का तार भी पिघल गया और आग लग गई.

आग पर पाया काबू
आनन-फानन में ग्रामीणों ने बगल के गड्ढे से पानी लाकर आग पर काबू पाया. किन्तु बगल के शिवचन्द्र यादव एवं लखन मुखिया का मकान भी आंशिक रूप से जल गया.

Last Updated : Apr 28, 2019, 5:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details