दरभंगा:बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में दरभंगा जिले की पांच विधानसभा सीटों पर मतदान होना है. इन सीटों में दरभंगा शहरी, जाले, बहादुरपुर, केवटी और हायाघाट विधानसभा क्षेत्र शामिल है. उक्त सभी सीटों में सबसे महत्वपूर्ण सीट दरभंगा शहर मानी जा रही है. वर्तमान में ये सीट बीजेपी के पास है. इस सीट से निवर्तमान विधायक संजय सरावगी, राजद से अमरनाथ गामी के अलावा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में शंकर झा सहित कुल 23 प्रत्याशी चुनाव के मैदान में अपना भाग आजमा रहे हैं.
चुनाव प्रचार के आखिरी दिन निर्दलीय प्रत्याशी ने किया रोड़ शो, कहा- समर्थन मिला तो, करूंगा विकास - बिहार विधानसभा चुनाव अपडेट
दरभंगा में कुछ दिन पहले आम आदमी पार्टी छोड़ निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपनी किस्मत आजमा रहे शंकर झा ने गुरुवार को रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने जनता से समर्थन देने की अपील की.
पक्ष में मतदान करने की अपील
वहीं, चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सभी प्रत्याशियों ने प्रचार में अपनी पूरी ताकत लगा दी है. इसी कड़ी में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना भाग्य आजमा रहे शंकर झा ने रोड शो किया. रोड शो के दौरान शंकर झा हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन करते हुए अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. बता दें कि कुछ दिन पहले आम आदमी पार्टी से छोड़कर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपनी किस्मत आजमा रहे शंकर झा ने शहरी विधानसभा को त्रिकोणीय बना दिया है.
विकास का किया दावा
शंकर झा ने कहा कि आजादी के बाद से यहां पर कई दलों के विधायक बने. लेकिन आज तक यहां के विकास के लिए किसी ने कुछ नहीं सोचा. अगर दरभंगा में आधे घंटे के लिए बारिश होती है तो अधिकांश मोहल्लों में जलजमाव हो जाता है. उन्होंने कहा कि दूसरी सबसे बड़ी समस्या यहां जाम की है. जिसके कारण शहर के एक छोड़ से दूसरे छोड़ जाने में दो से तीन घंटे का वक्त लग जाता है. साथ ही कहा कि अगर जनता का आशीर्वाद उन्हें मिलता है तो वह सड़क जाम, जलजमाव, अच्छी स्वास्थ्य व्यवस्था सहित चौमुखी विकास करने का काम करूंगा.