दरभंगा: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए दरभंगा नगर निगम द्वारा जहां सड़कों-गलियों और घरों में छिड़काव कर के सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है. वहीं, दूसरी तरफ भीड़-भाड़ वाली जगहों पर सेनेटाइजेशन कक्ष भी बनवाया जा रहा है. ताकि इससे होकर गुजरने वाले सभी लोग गाड़ी सहित सेनेटाइज हो जाएंगे. जिसको लेकर पहला सैनिटाइजेशन कक्ष दरभंगा नगर निगम कार्यालय के सामने बनाया गया था. वहीं, दूसरा सैनिटाइजेशन कक्ष इंद्र भवन मैदान में बने सब्जी मंडी के बाहर बनाया गया है.
दरभंगा: इंद्र भवन मैदान में बना दूसरा सैनिटाइजेशन कक्ष, कोरोना से बचाव के लिए हो रहा काम - protection from coronavirus
कोरोना वायरस से बचाव के लिए दरभंगा में सैनिटाइजेशन का काम चल रहा है. इसको लेकर सैनिटाइजेशन कक्ष बनाया गया है.
दरअसल, नगर निगम कोरोना वायरस के संक्रमण से शहरवासियों को सुरक्षित रखने को लेकर लगातार प्रयासरत है. जिसको लेकर राज मैदान में बनी अस्थाई सब्जी मंडी में सैनिटाइजेशन कक्ष का शुभारंभ किया गया. यहां आने- जाने वाले सभी लोग सुबह 6 बजे से शाम 7 बजे तक अपने वाहनों के साथ खुद सैनिटाइज होते रहेंगे. वहीं, दूसरी तरफ शहर के सभी वार्डों में प्रतिदिन सफाई और सैनिटाइजेशन का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है. जिसमे निगम कर्मी और पार्षदों का पूरा सहयोग मिल रहा है.
मेयर ने दी जानकारी
दरभंगा नगर निगम की मेयर वैजयंती खेड़िया ने बताया कि शहर में और भी अन्य जगहों पर सैनिटाइजेशन कक्ष का निर्माण कराया जा रहा है. जबतक दरभंगा कोरोना मुक्त नहीं होगा तब तक यह जंग जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि इससे बचाव के लिए हर संभव उपाय किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि एक ओर जहां पूरे शहर में सैनिटाइजेशन का कार्य चल रहा है. वहीं दूसरी ओर चूना और ब्लीचिंग का छिड़काव भी बड़े पैमान पर किया जा रहा है.