बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बाढ़ पीड़ितों ने बांध मरम्मती के लिए जा रहे जेई और ठेकेदार पर किया हमला, लूट लिए सामान - बिहार न्युज

जेई संजय कुमार ने कहा कि खिरोई का दायां तटबंध भरौल के पास टूट गया है, वे इसकी मरम्मती के लिये ट्रैक्टर से सामान लेकर आये थे. लेकिन ग्रामीणों ने ट्रैक्टर को रोक लिया और सारा सामान उतार लिया.

आक्रोशित ग्रामीण

By

Published : Jul 22, 2019, 10:12 PM IST

दरभंगा: बिहार में बाढ़ ने लोगों की परेशानी काफी बढ़ा दी है. जिले के मब्बी ओपी क्षेत्र के मनियारी बस्ती में बाढ़ पीड़ित लोगों ने हंगामा कर दिया. उन्होंने जेई संजय कुमार और ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उनके साथ धक्का-मुक्की की. मीडिया कर्मियों के काफी समझाने के बाद ग्रामीणों ने उन्हें छोड़ा.

ग्रामीण हुए आक्रोशित
ग्रामीणों का कहना था कि पूरे गांव में पानी घुस गया है. न तो कोई राहत सामाग्री पहुंची है और न ही बचाव दल आया है. लोग खिरोई नदी के तटबंध पर पॉलीथिन तान कर रह रहे हैं. यह तटबंध बहुत कमजोर है. इसकी मरम्मत के नाम पर लूट-खसोट हुई है.

जेई और ठेकेदार को घेरा

जेई और ठेकेदार को घेरा

वहीं, जेई संजय कुमार ने कहा कि खिरोई का दायां तटबंध भरौल के पास टूट गया है, वे इसकी मरम्मती के लिये ट्रैक्टर से सामान लेकर आये थे. ग्रामीणों ने तटबंध पर शरण ले रखी है, उन्होंने ट्रैक्टर को रोक लिया और सारा सामान उतार लिया. उन्होंने बताया कि मुझसे और साथ आये ठेकेदार के साथ ग्रामीणों ने हाथापाई भी की. इसकी सूचना उन्होंने वरीय पदाधिकारियों और थाने को दे दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details