बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: बिहार के 7 जिलों में पहली बार होगा साइंस एबिलिटी टेस्ट, पास करने वालों को मिलेगा लैपटॉप - Darbhanga news

संस्था के निदेशक सुमन कुमार ठाकुर ने प्रेसवार्ता में बताया कि प्रतियोगिता में सफल होने वाले छात्रों को लैपटॉप, साइकिल, बैग आदि दिए जाएंगे.

उत्तर बिहार के 7 जिलों में पहली बार होगा साइंस एबिलिटी टेस्ट का आयोजन

By

Published : Sep 15, 2019, 7:31 PM IST

दरभंगा: उत्तर बिहार में पहली बार ओमेगा स्टडी सेंटर की ओर से 7 जिलों में निःशुल्क ओमेगा साइंस एबिलिटी टेस्ट 2020 का आयोजन किया गया.

टॉपरों के लिए निःशुल्क पढ़ाई और रहने की व्यवस्था
संस्था के निदेशक सुमन कुमार ठाकुर ने प्रेसवार्ता में बताया कि प्रतियोगिता में सफल होने वाले छात्रों को लैपटॉप, साइकिल, बैग आदि दिए जाएंगे. एक से तीन रैंक वाले छात्रों की निःशुल्क पढ़ाई और रहने की व्यवस्था की जाएगी.

इनकी ट्यूशन फीस नहीं लगेगी
वहीं 4 से 25 रैंक वाले छात्रों की ट्यूशन फीस नहीं लगेगी. 26 से 50 रैंक वाले छात्रों को 75%, 51से 100 रैंक वाले छात्रों का 50%, 101 से 200 रैंक वाले छात्रों का 40% और 200 से 500 रैंक वाले छात्रों का 30 % फीस माफ होगा.

छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए टेस्ट
सुमन कुमार ठाकुर ने बताया कि उत्तर बिहार के 7 जिले दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, सहरसा, सुपौल और सीतामढ़ी से इसकी शुरुआत की जा रही है. इस टेस्ट का आयोजन मेधावी छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए किया जा रहा है. इसमें भाग लेकर छात्र अपनी प्रतिभा को निखार कर सफलता की बुलंदियों को छू पाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details