दरभंगा:हनुमाननगर प्रखंड क्षेत्र के पंचोभ में संचालित देवनारायण उच्च विद्यालय को अब भवनों की कमी नहीं होगी. इसके लिए बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड की ओर से करीब 1.5 करोड़ रुपए की लागत से भवन का निर्माण कराया जाएगा. लेकिन, स्कूल की जमीन पर अतिक्रमणकारियों द्वारा अवैध कब्जा कर लिए जाने के कारण इस पर संशय की स्थिति बनी हुई है.
ये भी पढ़ें...2 किमी के अंदर CM नीतीश के 8 कार्यालय, विपक्ष का तंज- बादशाह से सवाल नहीं
दान की जमीन पर दबंगों का कब्जा
जानकारी के मुताबिक, 1957 में स्थापित इस हाई स्कूल के लिए जमीन दाताओं ने केवाला के माध्यम से 5 बीघा 11 कट्ठा 11 धूर 8 कनमा जमीन दान में दी थी. वर्तमान में इस स्कूल के 2 बीघा, 11 कट्ठा, 11 धूर, 8 कनमा जमीन पर अतिक्रमणकारियों ने अवैध कब्जा जमा रखा है. शैक्षणिक सत्र 2020-21 में 1154 नामांकित छात्रों वाले इस स्कूल में खेल मैदान नहीं है.