बिहार

bihar

ETV Bharat / state

स्कूली बच्चे भी सीखेंगे अंतरिक्ष विज्ञान के गुर, हो रही अटल लैब की स्थापना - अटल लैब

इस लैब की स्थापना भारत सरकार के नीति आयोग की ओर से की जा रही है. लैब की स्थापना का उद्देश्य देशभर से वैज्ञानिक प्रतिभाओं को निकालना और उन्हें प्रोत्साहित करना है.

सेंट्रल स्कूल

By

Published : Mar 23, 2019, 12:17 PM IST

दरभंगा: केंद्रीय विद्यालय वायुसेना केंद्र दरभंगा में अटल लैब की स्थापना का काम चल रहा है. इस लैब में स्कूली बच्चों को रोबोटिक्स और एस्ट्रोनॉमी के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक्स ज्ञान भी सिखाया जाएगा.

निर्माणाधीन अटल लैब

इसके तहत हो रही स्थापना
इस लैब की स्थापना भारत सरकार के नीति आयोग की ओर से की जा रही है. इसके निर्माण के लिए 12 लाख रुपये की राशि का आवंटित की गई है. बता दें केंद्रीय विद्यालय वायुसेना केंद्र दरभंगा अटल लैब की स्थापना करने वाला बिहार का पहला केंद्रीय विद्यालय होगा.

स्कूल हेडमॉस्टर का बयान

स्कूल हेडमॉस्टर का बयान
केंद्रीय विद्यालय वायुसेना केंद्र के प्राचार्य ए.के.मिश्रा ने बताया कि इस लैब की स्थापना का उद्देश्य देशभर से वैज्ञानिक प्रतिभाओं को निकालना और उन्हें प्रोत्साहित करना है. खासकर रक्षा और अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में स्कूल स्तर से ही बच्चों में रुचि जगाने के लिये अटल लैब की स्थापना की जा रही है. इसमें हर कक्षा के बच्चों को प्रयोग करने की अनुमति होगी.

नहीं होगा सिलेबस
इस लैब में स्कूली बच्चों के लिये कोई तय सिलेबस नहीं होगा, बल्कि वे अपनी मर्ज़ी से विषय चुन कर प्रयोग कर सकेंगे. इस लैब में केंद्रीय विद्यालय के अलावा दूसरे विद्यालयों के छात्र-छात्राएं भी प्रयोग करने के लिए आ सकेंगे. उन्हें ऑनलाइन क्लॉसेज के माध्यम से भी प्रयोग सिखाए जायेंगे.

एक सप्ताह में शुरू होगा लैब
केंद्रीय विद्यालय वायुसेना केंद्र में इस लैब की स्थापना का काम तेजी से चल रहा है. प्रयोगशाला से संबंधित यंत्र मंगा लिये गये हैं. संभावित है कि अगले सप्ताह यह चालू हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details