बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दिनदहाड़े ज्वैलर्स के घर भीषण डकैती, बंधक बनाकर 10 लाख का सोना सहित डेढ़ लाख नकद लूटे - SSP Baburam

लहेरियासराय थाना क्षेत्र अंतर्गत बाकरगंज मुहल्ले में एक ज्वेलरी कारोबारी के घर एक लूट की घटना हुई है. पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है.

दरभंगा

By

Published : Jul 10, 2019, 6:56 PM IST

दरभंगा:डीजीपी प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था और अपराध को लेकर कई बार फटकार लगा चुके हैं. इसके बाद भी सूबे में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में अपराधियों ने एक ज्वेलरी व्यापारी के घर से दिनदहाड़े 10 लाख की ज्वेलरी सहित डेढ़ लाख नकद लूट लिए.

मामला जिले के लहेरियासराय थाना क्षेत्र अंतर्गत बाकरगंज मुहल्ले का है. यह मुहल्ला पुलिस मुख्यालय से महज आधे किलोमीटर की दूरी पर है. बताया जा रहा है कि यहां ज्वेलरी व्यापारी संजय कुमार के घर सुबह 5-6 की संख्या में नकाबपोश अपराधी घुस गए. इसके बाद हथियार के बल पर घर में रखा सभी ज्वेलरी सहित कैश लूट कर फरार हो गए.

ज्वेलरी कारोबारी संजय कुमार और एसएसपी का बयान

'लूट कर हो गए फरार'
पीड़ित संजय कुमार ने बताया कि सुबह 7:30 बजे अपने घर में चाय पी रहे थे. घर का दरवाजा खुला था. इसी दौरान 20 से 25 वर्ष के पांच से छह युवक घर में घुस गए. सभी अपने चेहरे को ढके हुए थे. इसके बाद मारने की धमकी देकर घर की सभी चाबी मांग ली. डकैतों ने सभी को बंधक भी बना दिया. घर में रखे सभी ज्वेलरी सहित डेढ़ लाख कैश लेकर फरार हो गए.

'जल्द होगी अपराधियों की गिरफ्तारी'
वहीं, इस मामले एसएसपी बाबूराम ने कहा कि हर दृष्टिकोण से तहकीकात की जा रही है. परिवार के तीनों सदस्यों से अलग-अलग पूछताछ कर जानकारी हासिल की जा रही है. इस घटना के जांच में सीसीटीवी की भी मदद ली जा रही है. इसके साथ ही सभी थानों पर नाकाबंदी कर जांच पड़ताल की जा रही है. सभी अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details