बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगाः नीमा बांध का नहीं हो सका है मरम्मत, आसपास के लोगों को सता रहा बाढ़ का खतरा - risk of flood in darbhanga

नीमा नदी पर बने तटबंधों कुछ हिस्सा पिछले साल के बाढ़ में क्षतिग्रस्त हो गया था. जिसकी अभी तक मरम्मत नहीं हो सकी है. ऐसे में स्थानीय लोगों को बाढ़ का खतरा सता रहा है.

दरभंगा
दरभंगा

By

Published : Jun 19, 2020, 7:14 PM IST

Updated : Jun 21, 2020, 5:25 PM IST

दरभंगा: जिले भर में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. ऐसे में छोटे अधिकारी से लेकर जिलाधिकारी तक बाढ़ पूर्व तैयारी में जुटे हुए हैं. फिर भी नीमा नदी पर बने तटबंधों की मरम्मत कार्य की शुरुआत भी नहीं हो सकी है.

बता दें कि पिछले साल आई बाढ़ में इस नदी पर बने तटबंध कई जगहों पर क्षतिग्रस्त हो गया था. ऐसे में नदी में पानी का स्तर बढ़ने पर बाढ़ आ सकती है. लिहाजा स्थानीय लोग डर के साए में जीने को मजबूर हैं.

बाढ़ ने पिछले साल मचाई थी इलाके में तबाही
बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र होते हुए निकली इस नीमा नदी के एक ओर शहर बसा हुआ है, तो दूसरी ओर घनी आबादी वाले गांव हैं. ऐसे में इस नदी के दोनों छोर पर बने तटबंध को बड़ी ही मजबूती के साथ बनाया जाता रहा है. इसके बावजूद भी भीषण बाढ़ तटबंध को कई जगह से तोड़ देती है. यही कारण रहा कि पिछले साल आई बाढ़ ने गांव के साथ-साथ शहर के लोगों को भी तबाह कर दिया था. बांध के टूटने से हनुमाननगर प्रखंड क्षेत्र के लगभग 14 पंचायत प्रभावित हुए थे.

पेश है रिपोर्ट

लोगों को सता रहा बाढ़ का खतरा
मौसम में आए बदलाव के कारण लगातार बारिश हो रही है. ऐसे में लोगों को फिर से इस साल बाढ़ का कहर झेलना पड़ सकता है. जिसके डर से आसपास के लोग दहशत में हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि बांध कई जगह पर क्षतिग्रस्त हो गया है. जिसे समय रहते मरम्मत नहीं किया गया तो बाढ़ आने के बाद इलाका तबाह हो जाएगा.

Last Updated : Jun 21, 2020, 5:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details