दरभंगा: सीएम ने किसानों से फीड बैक लेने का निर्देश दिया है. ताकि किसानों के नाम पर व्यापारी धान अधिप्राप्ति का लाभ ना ले सके. वहीं उन्होंने कहा कि धान की फसल नवंबर में होती है और अब जनवरी महीना बीतने को है. अभी तक यदि पंजीकृत किसानों ने धान नहीं दिये हैं, तो अब इसकी संभावना कम ही है, कि उनके पास धान उपलब्ध है.
धान अधिप्राप्ति की तिथि बढ़ाई गई
वहीं समीक्षा के क्रम में उन्होंने बिहार के सभी जिलाधिकारी को 29 जनवरी को स्वयं क्षेत्र भ्रमण कर पैक्स की स्थिति का आंकलन करने को कहा है. साथ ही वैसे पंजीकृत किसान, जिन्होंने पंजीकरण तो कराया लेकिन अभी तक धान नहीं दिया है, उनसे बातचीत कर जानकारी प्राप्त करने के निर्देश दिए हैं. कई जिलाधिकारियों की मांग पर धान अधिप्राप्ति की तिथि 21 फरवरी 2021 तक विस्तारित की गई है.